फिल्म में काम देने का किया वादा, ड्रग्स देकर दुबई में किया यौन शोषण: अब मलयाली हीरो निविन पॉली के खिलाफ रेप का केस दर्ज
एक्टर निविन पॉली पर लगा यौन शोषण का इल्जाम |
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह सबसे पहले आरोपित महिला श्रेया के संपर्क में आई थी, जिसने उन्हें यूरोप में केयरगिवर की नौकरी देने का वादा किया था। हालाँकि पीड़िता ने वो नौकरी नहीं की। बाद में महिला ने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया। इसके बाद ड्रग्स देकर उनका यौन शोषण हुआ।
— Nivin Pauly (@NivinOfficial) September 3, 2024
महिला के मुताबिक, उनके साथ गलत करने वाले 6 लोग थे। इन सबने अलग-अलग मौकों पर उनके साथ कुछ न कुछ किया। पुलिस ने 40 वर्षीय पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद एक्टर और अन्य 5 (एके सुनील, श्रेया, बीनू, बशीर और कुत्तन) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 376, 450, 342, 506 और 32 के तहत केस दर्ज किया है।
वहीं इस खबर के मीडिया में सामने आने के बाद निविन ने भी सोशल मीडिया पर सफाई पोस्ट की है। “मुझे अपने बारे में एक झूठी खबर है पता चली है, जिसमें मुझ पर शोषण करने का आरोप लगाया गया है। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि ये एकदम झूठ है। मैं इन आरोपों को बेबुनियाद साबित करने के लिए पूरी कोशिश करने वाला हूँ। आप लोगों की परवाह के लिए धन्यवाद। आगे सबकुछ कानूनी रूप से देखा जाएगा।”
Comments