दीवाली पर पटाखों से समस्या पर बॉलीवुड से आए एक और ज्ञान पेलू 'मक्कार' राजपाल यादव का पाखंड देख भड़के नेटिजन्स, पूछा- ईद-क्रिसमस पर क्यों नहीं उमड़ता पशु प्रेम; क्या ईद और क्रिसमस पर इन पाखंडियों के घरों में मातम हो जाता है?
राजपाल यादव को दीवाली के पटाखों से हुई दिक्कत
बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव की दीवाली से पहले एक वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में वो दीवाली में पटाखे फोड़ने का विरोध कर रहे हैं और समझा रहे हैं कि पटाखे फोड़ने से जानवर डरते हैं और वायु प्रदूषण होता है इसलिए बिन पटाखे फोड़े दीवाली मनाई जाए। लेकिन ईद और क्रिसमस पर इनके घरों में घोर मातम होने की वजह से बेचारे कुछ नहीं बोल पाते। राजपाल के दिवाली पर ज्ञान पेलने पर चर्चा होने लगी है कि #Boycott Rajpal Vadav, इनकी हर फिल्म और किसी भी शो का बहिष्कार करने की। आखिर हिन्दू त्यौहारों पर ही ज्ञान पेलने वालों को दूसरे के त्यौहारों पर ज्ञान क्यों नहीं पेलते? पता लग जाएगी इनकी औकात। इन पागलों से पूछो कि दिवाली पर आतिशबाज़ी क्या पहली बार हो रही है? यदि नहीं, फिर आज क्यों बौखलाहट हो रही है? कभी होली पर ज्ञान पेलेंगे, कभी करवाचौथ पर, कभी दशहरा पर आखिर ये साम्प्रदायिक तत्व क्या चाहते हैं? आखिर किसकी दी भीख लेकर बोल रहे हैं?
उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- दीवाली की मिठाई और रंगोली तो डबल हो सकती है लेकिन प्रदूषण नहीं। आइए दीवाली खुशियों के साथ मनाएँ न कि धुएँ के साथ क्योंकि प्रकृति माँ भी हैप्पी दीवाली मनाना डिजर्व करती हैं।
#RajpalYadav आजकल ईसाई धर्म को मान रहा है.. इसीलिए ज्ञान भी अब 25 दिसंबर को ही देना. दीपावली हिंदुओं का त्यौहार है छोटू @rajpalofficial.
— Sujeet Swami️ (@shibbu87) October 28, 2024
पिक्चर पिट रही है तो कम से कम कर्म तो अच्छे कर लो....#Diwalipic.twitter.com/sVy5amPeDx
उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। नेटीजन्स उनसे सवाल कर रहे हैं कि आखिर हिंदू त्योहार पर वो इस तरह का ज्ञान देने क्यों आए हैं। ईद पर करोड़ों जानवर कटते हैं तब कोई कुछ क्यों नहीं कहता या जब क्रिसमस पर पटाखे फोड़े जाते हैं तो क्यों उनका विरोध नहीं होता।
#RajpalYadav आजकल ईसाई धर्म को मान रहा है.. इसीलिए ज्ञान भी अब 25 दिसंबर को ही देना. दीपावली हिंदुओं का त्यौहार है छोटू @rajpalofficial.
— Sujeet Swami️ (@shibbu87) October 28, 2024
पिक्चर पिट रही है तो कम से कम कर्म तो अच्छे कर लो....#Diwalipic.twitter.com/sVy5amPeDx
इसके अलावा राजपाल यादव की कुछ पुरानी वीडियोज भी शेयर की जा रही है। इन वीडियोज में राजपाल यादव उन विवादित पादरी बजिंदर सिंह के साथ दिखाई दे रहे हैं जो दावा करते हैं कि उनकी प्रार्थना से कैंसर, पैरालाइसिस जैसी बीमारी ठीक हो जाती हैं।
देख सकते हैं कि बजिंदर के पास राजपाल यादव कैसे भक्त बनकर खड़े है। किसी वीडियो में उन्हें चूम रहे हैं तो कहीं उन्हें गले लगाकर ‘यशु-यशु’ का म्यूजिक बनवाकर नाच रहे हैं और कहीं उनका हाथ पकड़कर चल रहे हैं।
Meet Rajpal Yadav @rajpalofficial who jumps like a monkey around shouting "Mera Yesu Yesu" is now lecturing Hindus not to burst crackers on Deepavali.
— Arun Pudur (@arunpudur) October 28, 2024
This Pudiyawood 🐒 made his fortune off Hindus and now, after selling out for a few bucks, has the nerve to preach about our… pic.twitter.com/QAHTbN0bPg
ऐसे में लोग उन्हें कह रहे हैं कि राजपल यादव जो आजकल ईसाई धर्म मान रहे हैं उन्हें हिंदुओं के त्योहार दीवाली से क्या समस्या हो रही है। पिक्चर पिट रही हो तो कम से कम काम तो अच्छे करने चाहिए।
राजपाल यादव भूल भुलैया जैसी फिल्मों में हिंदू धर्म और ब्राह्णणों की वेशभूषा का मजाक बना चुके हैं। इसके अलावा जो राजपल यादव आज दीवाली पर पशु प्रमी बनकर दिखा रहे हैं वो समय आने पर ‘बिरयानी बाय किलो’ के विज्ञापन कर चुके हैं।
लोगों का यही सारी वीडियोज देख पूछना है कि आखिर ये चिंताएँ बॉलीवुड कलाकारों में सिर्फ तभी क्यों जागती है जब हिंदू पर्व आए। न क्रिसमस और न ईद कोई प्रेम नहीं जागता।
Comments