संत नहीं भिंडरावाले, शोषण करते हैं हीरो: कंगना रनौत ने खालिस्तानियों से लेकर बॉलीवुड तक के खोल दिए धागे, कहा- फिल्म इमरजेंसी में कुछ भी गलत नहीं
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ऐसी अदाकारा हैं जो किसी भी विषय पर स्पष्ट राय रखती हैं। समाचार चैनल ‘न्यूज 18 इंडिया’ के कार्यक्रम ‘चौपाल’ में भी सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ से लेकर बॉलीवुड में यौन शोषण तक पर खुलकर बात की।
कंगना की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) बीते 6 सितंबर को रिलीज होनी थी। लेकिन सेंसर बोर्ड से पास नहीं होने के कारण इसकी रिलीज टल गई थी। इस फिल्म पर चल रहे विवादों को लेकर अभिनेत्री सह बीजेपी सांसद ने कहा है कि जरनैल सिंह भिंडरावाले (Jarnail Singh Bhindranwale) कोई संत नहीं था। वह आतंकवादी था।
अमीश देवगन के सवाल का जवाब देते हुए कंगना ने कहा, “मेरी फिल्म (इमरजेंसी) आने को रेडी है। सेंसर सर्टिफिकेट मिला है मेरी फिल्म को। 4 इतिहासकारों ने इसे देखा है। मेरे पास पूरे वैध दस्तावेज हैं। फिल्म में कुछ भी गलत नहीं दिखाया गया है।”
खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले को लेकर उन्होंने कहा, “कुछ लोग हैं जो कहते हैं कि भिंडरावाले जो हैं वो संत हैं। वे एक महान क्रांतिकारी हैं। वे एक लीडर हैं। वे एक धर्मात्मा हैं। ऐसे लोग डरा धमकाकर, देश को जलाने की धमकी देकर, याचिका डालकर विरोध कर रहे हैं। मुझे भी धमकियाँ दी। पिछली सरकारों ने खालिस्तानियों को आतंकवादी घोषित किया है। वह कोई संत नहीं था, जो एके-47 लेकर मंदिर में बैठा था। उनके पास ऐसे ऐसे हथियार थे जो हमारी सेना के पास भी नहीं थे।”
कंगना रनौत ने कहा है कि उनकी फिल्म को लेकर कुछ लोगों को ही आपत्ति है। यही लोग दूसरों को भी भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के 99 प्रतिशत लोग भी भिंडरावाले को संत नहीं मानते हैं। वह आतंकवादी है। यदि वह आतंकवादी है तो मेरी फिल्म रिलीज होनी चाहिए।
वीडियो में आप 3 मिनट के बाद यह पूरी बातचीत सुन सकते हैं
फिल्म का रिलीज टलने से हुए आर्थिक नुकसान को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि भिंडरावाले को आतंकवादी दिखाए जाने पर किसी को आपत्ति होगी। मुझे प्रताड़ित किया जाएगा। यह शर्मनाक है। इसका हमें नुकसान उठाना पड़ा है। फिल्म को रिलीज से 4 दिन पहले कैंसिल कर दिया गया था।”
इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बॉलीवुड को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने बॉलीवुड के डबल स्टैंडर्ड पर बात करते हुए फिल्मी सितारों के दाऊद इब्राहिम के साथ कनेक्शन की चर्चा की। बताया कि कैसे उनकी फिल्म की रिलीज टलने पर उन्हें समर्थन नहीं मिला। कैसे उनका घर टूटने पर जश्न मनाया गया।
मलयालम सिनेमा पर हेमा कमिटी की रिपोर्ट ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की स्थिति को चर्चा में ला दिया है। बॉलीवुड को लेकर बात करते हुए कंगना ने कहा, “ये लोग महिलाओं का शोषण करते हैं। महिलाओं को मैसेज कर डिनर के लिए घर पर बुलाते हैं। हीरो लोग महिलाओं का शोषण करते हैं। सबसे ज्यादा शोषण हीरो करते हैं।”
अपने दावों की पुष्टि के लिए उन्होंने कोरियोग्राफर सरोज खान के एक पुराने बयान का भी जिक्र किया। इस बयान में सरोज खान ने कहा था, “रेप तो करते हैं पर रोटी भी देते हैं।”
Comments