5 करोड़ रूपए दो या मरो… बिश्नोई गैंग के नाम से सलमान खान को धमकी; आखिर माफिया फंडिंग पर क्यों हिन्दू विरोधी फिल्में बनाते रहे? आज क्यों बिलबिला रहा बॉलीवुड?
बबूल का पेड़ बो कर आम की कामना क्यों कर रहा है बॉलीवुड?पहले भी तो फिल्में बनती थी। 70 के दशक से लेकर आज तक बॉलीवुड माफिया के जाल में ही फंसा हुआ है। यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'दीवार' हाजी मस्तान के जीवन पर आधारित पर निर्मित की, क्यों? यह था बॉलीवुड का माफिया के आगे आत्मसमर्पण। आज वही आग बॉलीवुड को जला रही है। हिन्दुओं और उनके मंदिरों में रोमांस और हत्या के षड़यंत्र दिखाना और अक्ल के अंधे हिन्दू दर्शक वाह-वाह करते नज़र आते थे। राहुल गाँधी पर यह कहने पर आरोपित करते है जब राहुल ने कहा कि 'मंदिर में लोग लड़की झेड़ने जाते है। लेकिन सुनील दत्त और आशा पारिख अभिनीत फिल्म 'हीरा' में फिल्माया गीत 'मैं तुझसे मिलने आयी मंदिर जाने के बहाने...' पर आज भी आनंद लेते हैं। एक लम्बी लिस्ट है। शायद ही कोई चर्चित निर्माता निर्देशक अपनी तिजोरी भरने के लिए हिन्दू आस्था पर प्रहार करने से नहीं चूका।
बॉलीवुड गुलशन कुमार की निर्मम हत्या होने पर चुप रहा जिस कारण सुशांत का भी अंत हुआ। यदि गुलशन की हत्या का बॉलीवुड ने विरोध किया होता शायद सुशांत की जान नहीं जाती।
अपने जीवन में केवल दो फिल्मों का विरोध देखा। एक फिल्म थी हज पर आधारित मक्का फिल्म्स की 'खाना-ए-खुदा', किसी को फिल्म से कोई शिकायत नहीं थी क्योकि निर्माता ने फिल्म के प्रदर्शन से पहले दिल्ली में इमामों, मौलानाओं,मौलविओं, मुस्लिम नेताओं और मुस्लिम विद्वानों को फिल्म दिखाकर कमियों को पूछा था जब किसी ने कोई कमी नहीं बताई तब फिल्म का प्रदर्शन किया गया था। उस विशेष शो को सफल करवाने में मेरे पिताश्री एम बी एल निगम ने मुख्य संयोजक की भूमिका निभाई थी। लेकिन जब फिल्म हाउस फूल में अपने 8वे सप्ताह में थी तो मेरठ से जो आवाज़ उठी उसे गंभीरता से लेते हुए निर्माता ने तुरंत अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को सारे फिल्म सिनेमा घरों से वापस लेने को कहा। मेरठ के मुसलमानों का कहना था कि फोटो पुरानी होने पर और फिल्म घिसने पर कटिंग होने पर कूड़े में जाएगी जो हमारे काबा का अपमान है। दूसरी फिल्म थी निर्माता-निर्देशक राम दयाल की वैश्यावृति पर आधारित फिल्म 'प्रभात', जिसमे नायक रुपेश कुमार का नाम राम और नायिका का नाम सीता रखा गया था। लेकिन विश्व हिन्दू परिषद् के विरोध के बाद दोनों के नाम बदलकर 'रमेश' और 'सरिता' कर पुनः प्रदर्शित किया गया था। प्लाजा की भी renovation के बाद उद्घाटन इसी फिल्म से हुआ था। फिल्म के स्पेशल शो संयोजक
पिताश्री एम बी एल निगम (सर्किल )
मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी भरा संदेश मिला है। इस संदेश में उनसे 5 करोड़ रुपये की माँग की गई है। संदेश में कहा गया, “अगर सलमान खान को जिंदा रहना है और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करनी है, तो 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीक़ी से भी बुरी होगी।” मुंबई पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, इस धमकी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से भेजा गया माना जा रहा है। हालाँकि पुलिस ने अभी यह पुष्टि नहीं की है कि यह धमकी किसी गिरोह द्वारा दी गई है या केवल पुलिस को परेशान करने के लिए किसी व्यक्ति ने ऐसा किया है। हाल के दिनों में पुलिस को कई फर्जी धमकियाँ मिली हैं, इसलिए जाँच को पूरी सतर्कता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।
Comments