साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की नई रिलीज डेट 5 दिसंबर, 2024 घोषित की गई है। पहले यह फिल्म 6 दिसंबर को पर्दे पर आने वाली थी, मगर अब इसे एक दिन पहले ही दर्शकों के सामने लाने का निर्णय लिया गया है।
फिल्म की रिलीज से जुड़ी ये जानकारी अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की, उन्होंने फिल्म के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट का खुलासा किया।
फिल्म का प्रोडक्शन सुकुमार द्वारा किया जा रहा है और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे प्रमुख कलाकार शामिल हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट ने भी वैश्विक स्तर पर खासी कमाई की थी। बॉक्सऑफिस पर इसकी कमाई का आँकड़ा 360 से 393 करोड़ रुपए पहुँच गया था।
Comments