ऑडिशन के नाम पर हीरो को होटल में नंगा कर फोटो खींचकर हिरोइन को भेजी: यौन शोषण में मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर रंजीत का भी आया नाम
मलयालम डायरेक्टर रंजीत के ऊपर यौन शोषण का आरोप (फोटो साभार: latestly और इंडिया टुडे) |
अपनी शिकायत में अभिनेता ने दावा किया कि रंजीत ने उन्हें बेंगलुरु के होटल में ऑडिशन के लिए बुलाया था। वहीं उनके साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया। शुरू में उन्हें लगा ये ऑडिशन का ही पार्ट है लेकिन रंजीत ने उनका यौन शोषण करने के बाद उन्हें पैसे ऑफर किए।
Thiruvananthapuram | A young male actor has filed a complaint against Kerala film-maker Ranjith alleging that the director forced him to strip naked and also sexually assaulted him in 2012. Ranjith invited the victim to a hotel in Bangalore for an audition and allegedly sexually…
— ANI (@ANI) August 30, 2024
केरल पुलिस के अनुसार एक्टर ने ये शिकायत डीजीपी और एसआईटी को दी है। वहीं मीडिया से बात करते हुए बताया रंजीत जब उनका यौन शोषण कर रहा था उस समय एक्ट्रेस के साथ फोन पर था। उसकी नग्न तस्वीरें खींचने के बाद रंजीत ने वो फोटो रेवती को भी भेजी और एक्टर से कहा कि वो रेवती को पसंद आए।
एक्टर ने बताया, “जब रंजीत ने मुझे नग्न खड़े होने के लिए कहा, तो वह एक अभिनेत्री से बात कर रहे थे। मैंने पहले ही उस अभिनेत्री का नाम बता दिया है- रेवती। रंजीत ने मुझे बताया कि यह रेवती थी। मुझे नहीं पता कि रंजीत और रेवती के बीच कोई रिश्ता है या नहीं, लेकिन रंजीत ने मेरी तस्वीरें लीं और उन्हें रेवती को भेज दिया।”
अभिनेता ने कहा, “जब मैंने पूछा कि तस्वीरें किसे भेजी जा रही थीं, तो रंजीत ने कहा कि उन्हें रेवती को भेजा गया था, उन्होंने कहा कि उन्हें जो दिखाई दिया वह उन्हें पसंद आया। यह घटना फिल्म ‘बावुत्तियुडे नामथिल’ के लोकेशन पैक-अप के दौरान हुई। निर्देशक फिल्म के ऑडियो लॉन्च या किसी अन्य संबंधित कार्यक्रम के सिलसिले में वहाँ मौजूद थे।”
उल्लेखनीय है कि रंजीत पर हाल ही में बंगाली अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा ने भी यौन दुराचार का आरोप लगाया था। इसके बाद अभिनेता की शिकायत सामने आई है। अभिनेता ने बताया कि हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद वह सामने आया है।
हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है। कई युवा कलाकार सामने आकर बता रहे हैं कि उनके साथ किस फिल्म मेकर ने क्या किया। पिछले दिनों एक्टर सिद्दीकी के ऊपर एक युवा अभिनेत्री ने रेप का आरोप लगाया था। इसके अलावा एक्टर जयसूर्या और सीपीआईएम के विधायक मुकेश पर भी अभिनेत्रियों ने यौन शोषण के इल्जाम लगाए थे।
Comments