Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2024

ऑडिशन के नाम पर हीरो को होटल में नंगा कर फोटो खींचकर हिरोइन को भेजी: यौन शोषण में मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर रंजीत का भी आया नाम

मलयालम डायरेक्टर रंजीत के ऊपर यौन शोषण का आरोप (फोटो साभार: latestly और इंडिया टुडे) केरल में फिल्ममेकर रंजीत के खिलाफ एक युवा अभिनेता ने शिकायत दर्ज कराई है। अभिनेता का आरोप है कि रंजीत ने साल 2012 उसका यौन उत्पीड़न किया था। इसके अलावा डायरेक्टर ने उसे जबरन नंगा भी कराया था। अपनी शिकायत में अभिनेता ने दावा किया कि रंजीत ने उन्हें बेंगलुरु के होटल में ऑडिशन के लिए बुलाया था। वहीं उनके साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया। शुरू में उन्हें लगा ये ऑडिशन का ही पार्ट है लेकिन रंजीत ने उनका यौन शोषण करने के बाद उन्हें पैसे ऑफर किए। Thiruvananthapuram | A young male actor has filed a complaint against Kerala film-maker Ranjith alleging that the director forced him to strip naked and also sexually assaulted him in 2012. Ranjith invited the victim to a hotel in Bangalore for an audition and allegedly sexually… — ANI (@ANI) August 30, 2024 केरल पुलिस के अनुसार एक्टर ने ये शिकायत डीजीपी और एसआईटी को दी है। वहीं मीडिया से बात करते हुए बताया रंजीत जब उनका यौन शोषण कर रहा था उस समय एक...

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री : हीरो लेफ्ट पार्टी का MLA, उस पर भी सेक्सुअल अब्यूज के आरोप: अब तक 17 मीटू केस, शिकायत करने वाली हिरोइन को मिल रही धमकियाँ

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की काली-करतूतें आ रही सामने (फोटो साभार: India Today) मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के उत्पीड़न पर आधारित जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट जारी होने के बाद से अब तक यौन उत्पीड़न के 17 मामले सामने आ चुके हैं। इस मामले में अब केरल की वामपंथी सरकार भी कदम उठाने को मजबूर हो गई है और अंतत: सत्ताधारी पार्टी सीपीआई-एम के विधायक मुकेश पर गाज गिराई है। एक्टर मुकेश को सिनेमा की नीतियाँ बनाने से जुड़े  सरकारी पैनल से हटा  दिया गया है। मुकेश के साथ ही एक्टर जयसूर्या पर मीनू मुनीर ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस मीनू मनीर ने आरोप लगाए थे कि मुकेश और जयसूर्या ने साल 2013 में एक फिल्म के सेट पर उनके साथ गलत व्यवहार किया था, साथ ही जब उन्होंने फिल्मी संगठन-AMMA में शामिल होने के लिए मुकेश की मदद माँगी थी, तो उन्होंने गलत प्रयास किए थे। मीनू मुनीर ने कहा, “इस उद्योग में बहुत शोषण होता है। मैं इसकी गवाह और पीड़ित दोनों हूँ। जब मैं चेन्नई आई तो किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया और न ही पूछा कि क्या हुआ था…” हालाँ...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)