पहली बार कब किया सेक्स, कितनों के साथ किया सेक्स… पॉडकास्ट में बेटे अरहान खान से मलाइका अरोड़ा का सवाल
मलाइका अरोड़ा और अरहान खान (फोटो साभार: DumbBiryani)
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा हाल में अपने बेटे अरहान खान के पॉडकॉस्ट में नजर आईं। डंब बिरयानी नाम के यूट्यूब चैनल के एपिसोड 2 में अरहान खान अपनी माँ मलाइका अरोड़ा खान से सेक्स, रिलेशशिप, फ्रेंडशिप, पुरानी लाइफ जैसे मुद्दे पर बात करते हुए नजर आए। इस दौरान कुछ ऐसे सवाल मलाइका ने अपने बेटे से पूछ लिए, जिन्हें सुन अरहान ही शर्म से लाल हो गए।
मलाइका अरोड़ा ने इस शो में अपने बेटे से पूछा- “तुमने अपनी वर्जिनिटी कब लूज की?” अरहान ये सुन हैरान रह गए, उन्होंने जवाब देने की बजाय मिर्ची खाना चुना। इसके बाद मलाइका अरोड़ा यहीं पर नहीं रुकीं। उन्होंने आगे अरहान से ये भी पूछा कि उन्होंने कितनी बार सेक्स किया है। इसे सुन अरहान फिर हैरान हो गए।
बॉलीवुड में इस तरह की बातें कोई नयी बात नहीं। कुछ की बातें बाहर निकल आती हैं तो कुछ की परदे में ही रहती है। अव्वल तो बेटे को ही मानमर्यादा का ध्यान रखना चाहिए कि एंकर भी एक महिला ही है। दूसरे यह कि फॅमिली टॉक को सार्वजनिक करने की क्या मंशा थी?
अरहान ने सवाल सुन अपनी माँ से कहा- “आप जानते हो आप मुझसे क्या पूछ रहे हो।” मलाइका अरोड़ा कहती हैं- “मुझे ईमानदारी से जवाब दो…” (बीच में अरहान उन्हें टोंकते हैं) लेकिन मलाइका लगातार पूछती रहती हैं- “मुझे सिर्फ नंबर बताओ।” अरहान अपनी माँ की जिद्द देखखर कहते हैं कि मिर्ची का सालान खाना चुनेंगे।
इन दोनों के बातचीत की क्लिपें यूट्यूब-इंस्टाग्राम पर हर जगह मौजूद हैं। इसे देखने के बाद लोग इन सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर कहती है- “एक माँ होने के नाते अपने बेटे से पूछना कि उसने वर्जिनिटी कब खोई सबसे घटिया सवाल है।”
एक यूजर कहता है- “क्या गंद समाज है बॉलीवुड का? कुछ तो लिहाज होना चाहिए कि माँ-बेटा कैसे बात करें। आधुनिकता के नाम पर ये सब चल रहा है। हम बच्चों को दोष नहीं देंगे। इनकी परवरिश ही ऐसे माता-पिता कर रहे हैं। कुछ शर्म करो।”
लोग इस बातचीत को सुनने के बाद बॉलीवुड में स्टारकिड्स को दिए जा रहे संस्कारों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। यूजर लिख रहे हैं कि पश्चिमी देशों जैसा होने की होड़ में अश्लीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
अरहान के इस पॉडकॉस्ट में मलाइका अरोड़ा से पहले सोहेल खान और अरबाज खान आए थे। उन्होंने सलमान से अपने रिश्तों पर कहा था- “हम एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। जब हम जवान थे, तब यकीनन हम साथ रहते थे, फिर हमने काम करना शुरू किया और घर से बाहर निकले। सलमान खान ने शादी नहीं की, लेकिन हमने की और फिर तलाक भी हुआ।”
Comments