फिल्मों में यौन शोषण के समाचार आ रहे हैं, पहले कभी नहीं। फ्री लांसिंग फिल्म लेखन से ही शुरू की थी। फिल्मों में कार्यरत लोगों से बात करने में एक बात खुलकर सामने आयी, कि फिल्म जगत में यह कोई हैरान करने वाली बात नहीं। जो भी काम होता है सहमति से होता है, जबरदस्ती नहीं। कुछ निर्माता-निर्देशकों ने तो गजब की फोटोएं दिखाईं। जिन्हें देख सामने वाले को मानना ही पड़ेगा, जो भी होता है सहमति से। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जायरेक्टर उमर लुलु ने अभिनेत्री का कई बार रेप किया। उसके साथ शादी का वादा भी किया और कई महीनों के रेप के बाद अब मुकर गया है। अभिनेत्री इंडस्ट्री में नई है। उसने कोच्चि पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसे एर्नाकुलम जिले में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस बीच, उमर लुलु ने जमानत के लिए केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद उसे 6 जून तक की गिरफ्तारी से राहत मिल गई है। ऑन मनोरमा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ओरु अदार लव’ फिल्म का डायरेक्शन करने वाले उमर लुलु ने केरल हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि रेप के आरोप झूठे हैं। उसने एक्ट्रेस की सहमति से उसके साथ संबंध बनाए...