‘ऐसा सच जो देश को हिला देगा’: एक और फिल्म लेकर आ रही ‘The Kerala Story’ की टीम, वामपंथी हिंसा की पोल खोलेगी ‘बस्तर’
जिस तरह बहती नदी की लहर एक स्थान पर स्थिर नहीं रहती, ठीक उसी तरह समय हमेशा गतिशील होता है। किस पल किसका सम्मान कर दे और किस पल किसका रहस्य खोल दे। एक समय था, जब छद्दम धर्म-निरपेक्ष नेता एवं पार्टियां कुर्सी के लालच में तुष्टिकरण का चोला ओढ़ जनता को भ्रमित करते रहे, लेकिन नहीं जानते थे कि समय चक्र जब घूमेगा तब उनकी क्या स्थिति होगी? पाकिस्तान के नाम से जनता को डराते रहे, परन्तु आज वही पाकिस्तान भारत से भयभीत है।
द केरल स्टोरी की सफलता के बाद अब इस फिल्म के मेकर्स ने ‘बस्तर’ नाम से फिल्म बनाने का ऐलान किया है। फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है। इस पोस्टर में लिखा गया है- “छिपा हुआ सच जो देश को हिला देगा- बस्तर।”‘THE KERALA STORY’ TEAM REUNITES… ANNOUNCE ‘BASTAR’… After the #Blockbuster success of #TheKeralaStory, producer #VipulAmrutlalShah and director #SudiptoSen reunite for a new film, titled #Bastar… 5 April 2024 release… OFFICIAL POSTER… pic.twitter.com/QU9npVQgKR
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 26, 2023
फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। इसमें स्टारकास्ट कौन होगा ये अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इसका निर्माण लास्ट मान्क मीडिया के सहयोग से सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड बैनर तले हो रहा है। फिल्म के पोस्टर में बिखरा जंगल और बंदूके नजर आ रही है।
Unveiling our next, #Bastar. Prepare to witness another gripping true incident that will leave you speechless. Mark your calendars for April 5, 2024!#VipulAmrutlalShah @sudiptoSENtlm @Aashin_A_Shah#SunshinePictures pic.twitter.com/3qQVxKpCcG
— Sunshine Pictures (@sunshinepicture) June 26, 2023
जहाँ तक है शायद ये फिल्म नक्सलवाद के मुद्दे पर हो। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स अंदाजा लगाकर तंज कस रहे हैं कि इसे भी कम्युनिस्ट लोग नक्सल विरोधी करार दे देंगे। वहीं कुछ कह रहे हैं कि भले ही टाइम लगे लेकिन इस फिल्म की क्वालिटी बेहतरीन होनी चाहिए।
— বিষ্ণু (@vrraj15) June 26, 2023
पोस्टर में जैसा कि दिख रहा है इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। इससे पहले विपुल को द केरल स्टोरी बनाकर अपार सफलता मिली थी। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ने 256 करोड़ की कमाई की थी। द केरल स्टोरी के अलावा अमृतलाल शाह ने “आँखे, हॉलिडे, फोर्स, कमांडो, वक्त, नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग” जैसी फिल्म बनाई हैं।
Comments