सुहाना खान ने दस्तावेजों में खुद को ‘किसान’ बता खरीदी 13 करोड़ रूपए की जमीन : जिस कंपनी के नाम पर रजिस्टर हुई संपत्ति, उसकी डायरेक्टर माँ-मौसी-नानी
बॉलीवुड में 31 साल पूरे कर चुके शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना ने महाराष्ट्र के रायगढ़ स्थित अलीबाग में 12.91 करोड़ की जमीन खरीदी है। अलीबाग समुद्र किनारे स्थित इलाका है, जहाँ कई बीच हैं। सुहाना खान ने ये प्रॉपर्टी तब खरीदी है, जब अभी तक उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू भी नहीं किया है। उनकी फिल्म ‘The Archies’ रिलीज होने वाली है। उन्होंने अलीबाग के थाल गाँव में संपत्ति खरीदी है। सुहाना खान अभी मात्र 23 वर्ष की हैं।
सबसे बड़ी बात ये है कि रजिस्ट्रेशन के दस्तावेजों में सुहाना खान ने खुद को ‘Agriculturist’, अर्थात किसान बताया है। उन्होंने 1.5 एकड़ जमीन खरीदी है, जिसमें 2218 स्क्वायर फ़ीट की संरचना भी बनी हुई है। उन्होंने 3 बहनों से ये संपत्ति खरीदी हैं, जिनके नाम हैं – अंजलि, रेखा और प्रिया खोट। इन तीनों बहनों को अपने अभिभावकों से ये जमीन मिली थी। इन्होंने 77.46 लाख रुपए बतौर स्टाम्प ड्यूटी भी भुगतान किया है।
Actor Shah Rukh Khan’s daughter Suhana Khan, who is set to make her film debut soon, has purchased farm land in Thal village in Alibaug for ₹12.91 crore. Interestingly, the registration documents describe Suhana Khan as an “agriculturist”. as per Hindustan Times
— CA Chirag Chauhan (@CAChirag) June 25, 2023
Agriculture…
When Crypto was non taxable every celebrity took the route of crypto to gain handsome and now it is not lucrative. In the same way GOI should put agricultural income under tax bracket to gain enormously. Why to put all tax burden on salaried class. Poor chap.
— Jayjit Biswas (@jayjitbiswas) June 25, 2023
@nsitharaman @narendramodi Even BCCI that earns billions does not pay any tax. In India, the middle class spends its whole life paying taxes and EMI's while the rich and the powerful systematically rob the country. Every loophole is made available to the latter to exploit and…
— Manish Jaitly (@MjaitlyC) June 25, 2023
सुहाना खान ने ये संपत्ति ‘Déjà Vu Farm Pvt Ltd’ के नाम से रजिस्टर्ड कराई है। इस कंपनी की डायरेक्टर शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी और गौरी की माँ सविता छिब्बर और बहन नमिता छिब्बर हैं। शाहरुख़ खान की भी अलीबाग में एक आलिशान प्रॉपर्टी है, जहाँ उन्हें अक्सर परिवार और दोस्तों संग पार्टी करते हुए देखा गया है। वहाँ उनका प्राइवेट स्विमिंग पूल और हैलीपैड भी है। ये प्रॉपर्टी समुद्र के किनारे है। सुहाना खान के बारे में बता दें कि उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के Tisch स्कूल से स्नातक किया है।
सुहाना खान को इसी साल अप्रैल मे कॉस्मेटिक ब्रांड Maybelline ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया था। अलीबाग में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी संपत्ति ले रखी है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी वहाँ संपत्ति ख़रीदी है। सुहाना खान की फिल्म ‘The archies’ का निर्देशन एकता कपूर ने किया है। यूजर्स का कहना है कि फिल्म के पोस्टर में कोई भी भारतीय नहीं दिख रहा। आलोचना पर भड़कते हुए एकता कपूर ने इसे नस्लवाद करार दिया।
Comments