The Kerala Story: भारत में मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण राज्य कर रहे बैन, विदेश में एक साथ 37+ देशों में हो रही रिलीज
बरहाल, अब The Kerala Story 12 मई 2023 को एक साथ 37 से भी ज्यादा देशों में रिलीज होगी। फिल्म की हिरोइन अदा शर्मा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
Thank you to all the crores of you who are going to watch our film,thank you for making it trend,thank you for loving my performance.This weekend the 12th #TheKeralaStory releases internationally in 37 countries (or more) ❤️❤️ #adahsharma pic.twitter.com/XiVnvBIQPw
— Adah Sharma (@adah_sharma) May 10, 2023
Yes.
— I am Him (@IamHim2905) May 10, 2023
मतलब जो प्यार इस फिल्म को अभी तक भारत के लोगों से मिला, वही अब विदेशी धरती पर भी होगा। कट्टरपंथी इस्लाम से जुड़ा जो मैसेज इस फिल्म के जरिए हिंदुस्तानी लोग देख-समझ पाए, वही अब विदेशी भी समझेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 37 देशों में से कुछ जगहों पर ‘द केरल स्टोरी’ हिंदी में रिलीज की जाएगी जबकि कुछ जगहों पर हिंदी के साथ-साथ तमिल में भी। जैसे आयरलैंड के लोग ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को सिर्फ हिंदी में देख पाएँगे जबकि इंग्लैंड में रहने वाले इसे हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में देख सकेंगे।
Wide Release for #TheKeralaStory in UK 🇬🇧 & Ireland 🇮🇪. Theatres for other regions locked too. Stay Tuned for more details.12th May release. pic.twitter.com/Fh9i4ce4wU
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) May 9, 2023
Wide Release for #TheKeralaStory in Australia 🇦🇺. So far, centres for North America, France, UK, AUS/NZ & other countries have been locked. Stay Tuned for more details. pic.twitter.com/soMHPG2BwA
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) May 8, 2023
37 देशों के सिनेमा घरों में ‘द केरल स्टोरी’ के रिलीज होने का मतलब है – कॉन्ग्रेसी/वामपंथी विचारधारा वाले लोगों के घाव पर नमक रगड़ना। ऐसा इसलिए क्योंकि बैन लगा कर भी ये लोग ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) के सक्सेस को रोक नहीं पाए। तुष्टिकरण की राजनीति के चलते पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगाया गया। तमिलनाडु में सिनेमा घरों के मालिकों को नुकसान की धमकी देकर शैडो-बैन करवाया गया। हुआ क्या लेकिन?
हुआ यह कि ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) रिलीज के पाँचवें दिन ही हाफ सेंचुरी पार कर गई। मंगलवार (9 मई 2023) तक इस फिल्म ने 2 राज्यों में बिना कमाई किए 56.86 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया। 37 देशों में रिलीज के बाद फिल्म का मैसेज भी ग्लोबल दुनिया तक जाएगा, साथ ही साथ फिल्म का बिजनेस भी बढ़ेगा। दोनों मामलों में कॉन्ग्रेसी/वामपंथी लोगों की जलेगी।
The Kerala Story: कमाई में रणवीर-सलमान से आगे
The Kerala Story is UNSTOPPABLE; Day 5 collection is greater than Day 1 & Day 4, the film collected Rs 56.86 crore nett at the #boxoffice; Day 5 is Rs 11.14 crore 🔥✨#TheKeralaStory #TheKeralaStoryAMustWatch #TKS #KeralaStoryhttps://t.co/jffHNXn4J0
— Praneet Samaiya (@praneetsamaiya) May 10, 2023
Comments