फोटो साभार: वायरल वीडियो स्क्रीनग्रैब
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ विवादों में घिरी हुई है। सोशल मीडिया पर बॉयकॉट बॉलीवुड के साथ बॉयकॉट पठान (Boycott Pathan) ट्रेंड चलाया जा रहा है। इस बीच इस फिल्म को लेकर पाकिस्तानी ‘बच्चे’ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ‘बच्चा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिंदुओं को धमकी देता दिखाई दे रहा है।
यह वीडियो ट्विटर पर ‘उर्दूवुड एक्सपोस्ड’ नामक ट्विटर अकाउंट द्वारा ट्वीट किया गया है। बीते दो दिनों में ही वीडियो को 58 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में पाकिस्तानी ‘बच्चा’ धमकी देते हुए कह रहा है, “ओ मोदी तुमको क्या पता, पठान किस बला का नाम है। ये तुम्हारे बरगर बच्चे क्या जानते हैं? हिंदुस्तान में नरेंद्र मोदी की वजह से शाहरुख खान की जिंदगी मुश्किल में पड़ गई है।”
Dear Indians, are you scared ?#BoycottPathaan #Pathaan #ShahrukhKhan pic.twitter.com/Q3peziJRNT
— Urduwood Exposed (@UrduwoodExposed) December 30, 2022
वह आगे कह रहा है, “यह बात पूरी दुनिया जानती है कि हिंदुस्तानी फ़िल्म इंडस्ट्री पर पठानों का राज है। यही बात नरेंद्र मोदी और हिंदू सेना से हजम नहीं होती। शाहरुख खान की पठान फिल्म रिलीज के लिए तैयार पड़ी है। लेकिन बीजेपी हुकूमत उसको रिलीज नहीं होने दे रही। क्योंकि उस फिल्म में जाफरानी कलर के कपड़े इस्तेमाल हुए हैं। इसे हिंदू अपना अपमान समझ रहे हैं।”
Dedicated To All #PathanFans
— Gust Of Wind (@TheGustOf_Wind) December 31, 2022
Here’s Who was Hari Singh Nalwa? Even today Pathans wear salwars out of fear of Sikhs.https://t.co/tGU6qYqSQp
वीडियो में यह भी कहा गया है, “हालाँकि, यह कलर बहुत फिल्मों में इस्तेमाल हो चुका है। लेकिन हिंदू सेना को शाहरुख खान के खिलाफ और कोई मौका नहीं मिलता। अब मोदी सरकार ये चाहती है कि शाहरुख खान यह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दे। लेकिन शाहरुख खान डटकर खड़ा है। ओ मोदी तुमको क्या पता पठान किस बला का नाम है। ये तुम्हारे बरगर बच्चे क्या जानते हैं?”
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिग्नेश नामक ट्विटर यूजर ने एक फोटो ट्वीट की है। इस फोटो में #BoycottPathan के साथ लिखा है, “आने दो पठान को बिकवा देंगे मकान को…। संघर्ष निरंतर जारी है, अब पठान की बारी है।”
— Jignesh (@Jignesh33433395) December 30, 2022
यशपाल नामक यूजर ने लिखा, “खबीस के बच्चे, सभी ने देखा किस तरह पठान 2 साल पहले काबुल में अमेरिकी जहाजों पर लटक कर भागते हुए गिर कर मर गए। 200 वर्ष पहले, शिव भक्त महाराजा रणजीत सिंह ने सारे पठान मर्दों को सलवार पहना दी थी और बेचारे आज तक पहन रहे हैं. शाहरुख को भी हिंदू संगठित हो कर घाघरा पहना ही देंगे।”
खबीस के बच्चे, सभी ने देखा किस तरह पठान 2 साल पहले,काबुल में अमेरिकी जहाजों पर लटक कर भागते हुए गिर कर मर गए।
— Yashpal (@yashpal_india) December 31, 2022
200 वर्ष पहले, शिव भक्त महाराजा रणजीत सिंह ने सारे पठान मर्दों को सलवार पहना दी थी और बेचारे आज तक पहन रहे हैं।
शाहरुख को भी हिंदू संगठित हो कर घाघरा पहना ही देंगे।
निरंजन साहो नामक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, “हाहाहाहा… साला खाने को दाना नहीं है, धमकी दे रहा है।”
Ha ha ha. Sala khane ko dana nehi he dhamki de raha he.
— Niranjan Sahoo (@Niranja79552061) December 30, 2022
अरित्र दास गुप्ता ने लिखा, “एक तो इन म्लेच्छों के पास खाने को कुछ नहीं है। यह कुपोषण से पीड़ित लग रहा है। बिरयानी एक एक टुकड़े को दिखाकर ये सब बुलवा लिया होगा इससे इसके एकाधिक बापों ने।”
एक तो इन म्लेच्छों के पास खाने को कुछ नहीं ये कुपोषण से पीड़ित लग रहा, 1/4 बिरयानी दिखाके ये सब बुलवा लिया होगा इससे इसके एकाधिक बापों ने.
— अरित्र दासगुप्ता (@AritraD26299630) December 30, 2022
पंकज नामक यूजर ने कहा, “बेटा पहले अंडे से तो निकल”
कुछ अन्य यूजर्स ने मीम शेयर करते हुए प्रतिक्रिया दी है:::
— Bhupesh Kaushik (@bhupesh_kaushik) December 31, 2022
बच्चे तुम्हारे ये पठान 1947,48,65,71,99 में यहाँ कई बार पिट के गए है 🙄🙄🙄🙄
— SUSHIL PATTAR SHIVA (@Sushilpattar) December 31, 2022
— मोहित गोयल (@mohitgoyal880) January 2, 2023
— Jignesh (@Jignesh33433395) December 30, 2022
Comments