दर्शकों को घुड़की देने वाले अर्जुन कपूर की 'कुत्ते' पहले ही दिन धड़ाम
हिन्दू और हिन्दुत्व को आरोपित कर अपने आपको secular साबित करने का ढोंग रचने वाले बॉलीवुड को दर्शकों ने औकात दिखानी शुरू करने से अपने आपको सिरमौर समझने वाले फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता औंधे मुंह गिरने शुरू हो चुके हैं। मजे की बात तो यह है कि जिन कट्टरपंथियों को खुश करने सेकुलरिज्म का नंगा नाच खेला जा रहा है, वह समाज भी सिनेमा घरों से दूरी बनाए हुए हैं, फिर किसके लिए नौटंकीबाज़ी हो रही है?
Secularism की माला जपने वालों को इस शब्द के अर्थ को समझना होगा। Secularism को एकतरफा चलाने की सजा भुगतनी होगी। फिल्म वालों की तरह Secularism के नाम पर जनता को मुर्ख बनाने का अंजाम सियासतखोर भी भुगत रहे हैं। इतना ही नहीं, मांसाहारी पब्लिक ने भी हलाल और झटके में अंतर करना शुरू कर दिया है। जिस तरह आज बॉलीवुड "#boycott bollywood" से डरने लगा है, कुछ समय बाद यही चीखें हलाल मांस व्यापारी/दुकानों से आने वाली हैं। Secularism के पथ चलने वाले 'सर तन से जुदा' करने की बजाए आर्थिक चोट देने की बढ़ने लगे हैं, बॉलीवुड में तो असर होना शुरू हो गया है।
अर्जुन कपूर की ‘कुत्ते’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही ‘डिजास्टर’ की श्रेणी में आ गई है। फिल्म ‘कुत्ते’ 13 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और कुमुद मिश्रा के अलावा 3 अभिनेत्रियाँ तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा और राधिका मदान भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन आसमान भारद्वाज ने किया है जो वरिष्ठ फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे हैं। विशाल भारद्वाज ‘मकबूल (2003)’, ‘ओंकारा (2006)’, ‘इश्किया (2010)’ और ‘हैदर (2014)’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
‘कुत्ते’ के बारे में बताया जा रहा है कि पहले दिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 करोड़ से भी कम रहने की उम्मीद है। फिल्म के कहानी के सह-लेखन के साथ-साथ इसका संगीत भी विशाल भरद्वाज ने ही दिया है। साथ ही वो इसके निर्माताओं में से भी एक हैं। इतना कम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहने का अर्थ है कि 20 करोड़ रुपए बजट वाली ये फिल्म अपने लागत का एक चौथाई भी लाइफटाइम में कमा ले तो ये बहुत बड़ी बात होगी।
Today released film #Kutte has got earthshattering opening of 5%, while 80% shows are cancelled because of no audience. Means even Kutte didn’t go to watch this film. Producer Bhushan Kumar is the only desperate producer in Bollywood who is still making films with Arjun Kapoor.
— KRK (@kamaalrkhan) January 13, 2023
दक्षिण भारत में पिछले 3 दिनों में 4 बड़ी फ़िल्में रिलीज हुई हैं। तमिल इंडस्ट्री में ‘थाला’ अजीत कुमार की ‘थुनीवु’ बनाम ‘थलापति’ विजय की ‘वरिसु’ की टक्कर चल रही है। दोनों ही फ़िल्में 100 करोड़ रुपए की कमाई की तरफ बढ़ रही है। उधर नंदमुरि बालाकृष्णा की फिल्म ‘वीरा नरसिंहा रेड्डी’ ने पहले ही दिन 48 करोड़ रुपए कमा कर इतिहास रच दिया है। ये उनका करियर बेस्ट है। उनके फैंस थिएटरों में ‘जय बलैय्या’ पर झूमते नजर आए।
अब इस फिल्म को टक्कर देने के लिए ‘मेगास्टार’ चिरंजीवी और ‘मास महाराजा’ रवि तेजा की तेलुगु फिल्म ‘वालटर वीरैया’ सिनेमाघरों में आ गई है। अर्जुन कपूर की फिल्म हिंदी में खास कम्पटीशन न होने के बावजूद पिट गई। अर्जुन कपूर ने कुछ दिनों पहले कहा था, “मुझे लगता है कि हमने बायकॉट के बारे में चुप रहकर गलती की और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है। मुझे लगता है कि हमने यह सोचकर गलती की है कि ‘हमारा काम खुद बोलेगा’।”
Comments