बॉलीवुड एक्ट्रेस ना सिर्फ अपने एक्टिंग स्किल्स के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं बल्कि बतौर बिजनेस वुमन भी वे देश विदेश में शौहरत कमा रही हैं। हाल ही आलिय भट्ट ने भी अपना मैटरनिटी ब्रांड लॉन्च किया है। आइए जानें आलिया के अलावा और कौन सी एक्ट्रेस हैं बिजनेस वुमन...
आलिया भट्ट इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं आलिया ने हाल ही में खुद के मैटरिनिटी क्लोदिंग ब्रांड को लॉन्च करने की घोषणा की है। इससे पहले आलिया एक किड्स वियर ब्रांड को भी लॉन्च कर चुकी हैं।
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन दुबई में अपनी मां के साथ एक ज्वैलरी ब्रांड की को- ऑनर हैं। इसके अलावा सुष्मिता मुंबई में जाने माने बंगाली रेस्टोरेंट की मालकिन भी हैं।
जानी मानी एक्ट्रेस कटरीना कैफ Kay beauty and boy के नाम से अपना ब्यूटी मेकअप ब्रांड लॉन्च कर चुकी हैं। एक्ट्रेस के इस ब्यूटी ब्रांड को मार्के में अच्छा रिस्पॉन्च भी मिल रहा है।
बॉलीवुड की मल्टीटैलेंटेड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने देश विदेश में ना सिर्फ एक्टिंग के झंडे गाड़ रखे हैँ बल्कि बतौर सक्सफेश बिजनेस वुमन भी वे फेमस हैं। बता दें, प्रियंका चोपड़ा का न्यूयॉर्क में सोना नाम से एक लग्जरी रेस्टोरेंट चलाती हैं और ये वहां काफी फेमस है। इसके अलावा प्रियंका ने हाल में ही अपना एक लग्जरी डेकोर ब्रांड भी लॉन्च किया है।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिल्मों से ज्यादा अपने लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। बता दें शिल्पा मुंबई में Bastian नाम से एक आलीशान होटल की सह-मालकिन हैं। इसके अलावा शिल्पा अपने कई ब्यूटी ब्रांड्स की भी मालकिन हैं।
Comments