‘फर्श पर जिम वाली चटाई बिछा दी, फिर कहा – अंडरवियर उतारो, तेल यहाँ रखा है’: अभिनेत्री कारा डेलेविंगन
अभिनेत्री कारा डेलेविंगन ने शेयर किया 'मास्टरबेशन सेमिनार' का अनुभव (फाइल फोटो)
इंग्लिश अभिनेत्री कारा डेलेविंगन ने एक ‘मास्टरबेशन सेमिनार’ का अनुभव साझा किया है, जहाँ उनसे अंडरवियर उतारने को कहा गया था। उन्होंने बताया कि वो ये समझ कर गई थीं कि ये सेमिनार है तो वहाँ उन्हें नोटपैड और कलम लेकर जाना होगा, क्योंकि पढ़ाई होगी। हालाँकि, उनकी सोच के उलट वहाँ पर 6 लोग जिम की चटाई बिछा कर बैठे हुए थे और उनसे कहा गया, “अपना अंडरवियर उतारो, यहाँ तेल रखा हुआ है।”
अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘Variety’ ने मॉडल के अनुभव को प्रकाशित किया है। उन्होंने ‘Planet Sex’ में कहा कि वो खुद को सेक्सुअल चीजों को लेकर जितनी शर्मीली समझती थीं, वो उससे कहीं ज्यादा हैं। इसीलिए, उन्होंने खुद को ‘Prude’ करार दिया। 30 वर्षीय ब्रिटिश मॉडल ने बताया कि वो खुद को इतनी शर्मीली नहीं समझती थीं, लेकिन उसने जब ये सब उस सेमिनार में कहा गया तो वो हैरान रह गईं और जवाब दिया, “सॉरी, क्या? बिलकुल नहीं। मैं ये नहीं करूँगी।”
"I think I’m a pretty hip, young, cool, down-with-anything kind of girl but I was like, ‘Sorry what? Sorry, no, absolutely not, I will not do that.’"https://t.co/SzLW3kWJmN
— Variety (@Variety) October 18, 2022
there’s a very very big difference between showing a directed masturbation scene in a movie and a porno and it‘s kinda sad that you don‘t know that as a grown woman
— agentofshield (@rjloct) October 18, 2022
हालाँकि, अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने वो सब कुछ किया जो उनके लिए सहज था। कारा डेलेविंगन ने कहा कि हर दिन एक-दूसरे से अलग होता है, लेकिन उस दिन वो खुद से पूछ रही थीं कि हम आज कर क्या रहे हैं? उन्होंने बताया कि कभी सेक्स के समय ‘Orgasm’ के दौरान आपका खून लिया जा रहा होता है तो कभी आप अगले ही दिन पोर्न लाइब्रेरी में जाते हैं – ये सब विचित्र अनुभव हैं। उन्होंने हाल ही में कांस फिल्म समारोह में भी उपस्थिति दर्ज कराई है।
कारा डेलेविंगन का नाम अधिकतर महिला सेलेब्रिटियों के साथ ही जुड़ता रहा है। उन्होंने खुद के बारे में कहा कि वो शत-प्रतिशत ‘Queer’ (जिनकी सेक्सुअल पहचान स्ट्रेट नहीं हो) हैं। वो अपने शो ‘Planet Sex’ के हर एपिसोड में सेक्सुअलिटी से जुड़े सवालों के जवाब तलाशेंगी। अलग-अलग संस्कृतियों को भी इसमें दिखाया जाएगा। वो ‘Milkshake Productions’ नामक कंपनी भी चलाती हैं और उनका कहना है कि इस शो के दौरान उनकी आँखें खोलने वाले कई अनुभव उन्हें हुए।
Comments