बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा है कि ‘ट्रॉलिंग’ के कारण वो अपना मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए डॉक्टरों की मदद लेती हैं। उनकी फिल्म ‘जहाँ चार यार’ भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है। उन्होंने बॉलीवुड के सभी लोगों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि एकता बनी रहेगी तो हमले कम होंगे। स्वरा भास्कर ने कहा कि ये फिल्म इंडस्ट्री के लिए सामान्य समय नहीं चल रहा है और इसे निशाना बनाया जा रहा है।
फिल्म इंडस्ट्री का बुरा वक़्त आया नहीं, बल्कि लाने के लिए यही फिल्म इंडस्ट्री जिम्मेदार है, जो हिन्दू और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हो टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ दे रही है।
स्वरा भास्कर का दावा है कि उन्हें सोशल मीडिया पर खासा ट्रॉल किया जाता है और साथ ही उन्हें धमकियाँ भी मिलती हैं। ‘ABP News’ के अनुसार, स्वरा भास्कर ने कहा कि अपना मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए वो संघर्ष करती हैं और सभी मुद्दों पर अपने डॉक्टरों से बात करती रहती हैं। उन्होंने ‘कनेक्ट FM कनाडा’ से बात करते हुए ये कहा। उन्होंने कहा कि करण जौहर को कोई पसंद नहीं करता है, तो इसका मतलब ये नहीं कि वो हत्यारा हैं।
उन्होंने इस दौरान अक्षय कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो जिस तरह की फिल्मों का समर्थन करते हैं, उससे वो सहमत नहीं हैं। स्वरा भास्कर ने कहा कि बॉलीवुड में कोई एक सुर में नहीं बोलता है और यही दिक्कत है। हाल ही में स्वरा भास्कर ने अपनी ताज़ा फिल्म ‘जहाँ चार यार’ के स्क्रीनिंग में AAP (आम आदमी पार्टी) के विधायकों को बुलाया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी स्क्रीनिंग में मौजूद थीं।
Thank you for the love @PTC_Network #Debbie 💛🥰✨
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 21, 2022
Tooti phooti Punjabi ke liye muaaf kar do kudi nu 🙏🏽🙏🏽🤗🤗#jahaanchaaryaar pic.twitter.com/JBTFt0AmBW
किसान समाज सदैव स्वरा जी का ऋणी रहेगा... इन्होंने किसान आंदोलन के दौरान किसानों का डटकर साथ दिया
— Enjoy (@yaarhutera) September 21, 2022
टुकड़े गैंग की समर्थक स्वरा भाष्कर की फिल्म मुँह के बल गिर पड़ी,अब तक की सबसे बेकार फिल्मो में शुमार हुयी "जहाँ चार यार"
— RAJNEESH KUMAR (@RAJNEES03805581) September 21, 2022
See who reviewed your movie:
— Indian🇮🇳 (@Tricha41684183) September 22, 2022
Your actual fan following for whom you keep abusing Hindus.😍😍 pic.twitter.com/CoXzJbdaUG
स्वरा भास्कर की फिल्म ‘जहाँ चार यार’ शुक्रवार (16 सितंबर, 2022) को रिलीज तो हो गई, लेकिन न तो थिएटर में दर्शकों का अता-पता है और न ही IMDb पर रेटिंग का। IMDb पर फिल्म को मात्र 4.5 रेटिंग मिली है। पहले ये 1.1 थी, लेकिन अचानक से 10 रेटिंग दे-दे कर इसे बढ़ाया गया। वहीं समीक्षकों ने भी इस फिल्म को बड़ी तरह नकारते हुए कहा है कि ये भद्दे डायलॉग्स और पकाऊ कॉमेडी से भरी पड़ी है।
Comments