एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो ‘लॉक अप’ अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी सुर्खियों में है. शो की ट्रॉफी जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, इस बीच ‘लॉक अप’ में अली मर्चेंट की एंट्री से एक्ट्रेस सारा खान काफी हैरान हैं. ‘बिग बॉस’ के दर्शकों को पता होगा कि सारा और अली मर्चेंट शो के एक्स-कंटेस्टेंट रह चुके हैं, इतना ही नहीं दोनों ने नेशनल टीवी पर बीबी हाउस में शादी भी थी. हालांकि दोनों की ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी और रिश्ते में खटास आने के बाद वो अलग हो गए।
सारा खान ने बीते दिनों दावा किया था कि बिग बॉस हाउस में शादी के बाद अली ने उन्हें धोखा दिया. शादी के बाद भी उनके किसी लड़की सेसंबंध थे. हैरानी की बात तो ये है कि सारा की इस बात को अली मर्चेंट ने भी दुनिया के सामने कबूला है. ‘लॉक अप’ शो में ही पायल रोहातगी से बातचीत के दौरान अली ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले.
‘लॉक अप’ की अन्य कंटेस्टेंट पायल ने अली से पूछा कि उनका और सारा का तलाक क्यों और कैसे हुआ? इसके जवाब में अली कहते हैं, मैं उस समय 23 साल का था, हम थोड़े नासमझ थे. हमने सोचा बिग बॉस जैसे शो में शादी करने वाले हम पहले कपल होंगे, यह हिस्ट्री बनाने का अच्छा मौका है. वो (सारा) मेंरे परिवार के साथ रह रही थी.
अली ने आगे कहा, ‘जब मैं बिग बॉस से बाहर आया तो एहसास हुआ कि हम दोनों के परिवारों के बीच बहुत अनबन है’. अली ने अपनी एक्स वाइफ पर अरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्होंने बिग बॉस में सारा और अश्मित के बीच लिंकअप देखा था. पूर्व पत्नी को धोखा देने का खुलासा करते हुए अली कहते हैं, मैं दिल्ली के एक क्लब में गया जहां मेरी मुलाकात एक लड़की से हुई. उस समय मैं थोड़ा बहक गया था, बाद में ये बात मैंने सारा को भी बतानी चाही लेकिन वो उस समय शो में थी. बाद में ये बात मीडिया में आई और कुछ संभाल पाता उससे पहले ही हालात बिगड़ गए.
Comments