नरेश बाबू की तीसरी पत्नी उन्हें चप्पल से मारने, वीडियो हुआ वायरल (फोटो साभार: मनोरमा)
टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों दिग्गज अभिनेता कृष्णा के बेटे और सुपरस्टार महेश बाबू के सौतेले भाई नरेश बाबू (Naresh Babu) के कन्नड़ अभिनेत्री पवित्रा लोकेश के साथ शादी की खबरें जोरों हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरेश बाबू चौथी बार पवित्रा लोकेश (Pavithra Lokesh) से शादी करने वाले हैं। इसी बीच नरेश की तीसरी पत्नी राम्या (Ramya Raghupati) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि राम्या ने मैसूर में पवित्रा लोकेश के होटल के कमरे के बाहर जाकर हंगामा किया। राम्या ने नरेश को चप्पलों से मारने की कोशिश की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस दौरान पुलिस भी बीच बचाव कराती दिखाई दे रही है।
Naresh pavithra lokesh hotel issue video pic.twitter.com/Zazh02eL9B
— Vikatakavi17 (@Vikatakavi17) July 3, 2022
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि नरेश की तीसरी पत्नी ने पवित्रा लोकेश को भी चप्पल से पीटने की कोशिश की, लेकिन वहाँ मौजूद पुलिस ने राम्या को रोका और काफी हंगामे के बाद उन्हें होटल से चलता किया। उधर, नरेश भी राम्या पर चिल्लाते नजर आए। अभिनेता की तीसरी पत्नी राम्या रघुपति ने आरोप लगाया है कि नरेश ने उसे तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करने की धमकी दी, लेकिन पवित्रा ने कहा कि नरेश एक सज्जन व्यक्ति हैं और दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं। एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश ने नरेश संग शादी की खबरों को भी झूठा बताया। वहीं, नरेश का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी राम्या को तलाक का नोटिस भेजा था, जिसके बाद से वह उन्हें बदनाम करने के लिए झूठी खबरें फैला रही हैं।
59 साल के नरेश दिवंगत एक्ट्रेस विजया निर्मला और उनके पहले पति के बेटे हैं। बाद में विजया ने महेश बाबू के पिता और एक्टर कृष्णा से शादी कर ली थी। नरेश भी साउथ के जानेमाने एक्टर हैं। राम्या उनकी तीसरी पत्नी हैं। बताया जाता है कि उन्होंने डांस मास्टर श्रीनू की बेटी से पहली शादी और रेखा शास्त्री से दूसरी शादी की है।
Comments