फोटो साभार: हिना खान का ट्विटर अकाउंट
हिना खान भारतीय टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल से अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मुस्लिम होते हुए भी बोल्ड तस्वीरों को पोस्ट करने से कोई परहेज नहीं करती हैं। वो फिलहाल दुबई में छुट्टियाँ मना रही हैं, जहाँ से उन्होंने बिकनी या मोनोकिनी में इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की। लेकिन उनका ये अंदाज इस्लामवादियों को रास नहीं आया। हिना खान कोई पहली मुस्लिम अभिनेत्री नहीं है, जिसकी बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम या मीडिया में आयी है। चर्चा में बने रहने के लिए लगभग सभी मुस्लिम अभिनेत्रियां बोल्ड एवं सेक्सी अंदाज़ में अपनी फोटो सार्वजनिक करने से गुरेज किया हो। लेकिन कट्टरपंथी द्वारा अब उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। संभव है, यह भी प्रचार और प्रसार का माध्यम हो।
इसी क्रम में सईदा रुकसार जैदी नाम की एक यूजर ने हिना खान के पहनावे पर सवाल उठाते हुए कमेंट किया, “इस लड़की को शर्म नाम की कोई चीज नहीं है क्या?”
हिना खान को ट्रोल करते हुए जिया फातिमा (Ziyafatima421) नाम की यूजर ने कहा, “अल्लाह आपको सही रास्ते पर चलने का तौफी अता फरमाए।” इसके साथ ही यूजर ने रोने की इमोजी भी लगाई।
तुश्मी तहसीन (Tushmitahsin 274) नाम की एक अन्य यूजर ने हिना खान की मोनोकिन तस्वीर पर कमेंट किया कि आप को मुस्लिम कहते हुए भी शर्म आती है।
एक अन्य इस्लामिक कट्टरपंथी अरमान अहमद ने हिना के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। यूजर ने कहा, “इस कुत्ती ने इस्लाम को बर्बाद कर रखा है। काश तेरे अब्बू बच गए होते और उनकी जगह तू मर गई होती।”
एक अन्य यूजर ने एक्ट्रेस के कपड़ों पर तंज कसते हुए कहा, “आपके कपड़ों को देखने के बाद मेरी गली के भिखारी मुझे आपसे अधिक अमीर लगते हैं।”
इस्लामिक कट्टरपंथी आरजू शेख ने हिना खान को धमकाते हुए पूछा, “मौत से डर नहीं लगता है क्या?”सभी फोटो साभार: हिना खान का इंस्टाग्राम अकाउंट
हिना कान्स फिल्म फेस्टिवल समेत कई अन्य कार्यक्रमों में प्रतिनिधित्व करके देश को गौरवान्वित करती रही हैं। वो खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। एक्ट्रेस फिलहाल दुबई में अपनी छुट्टियाँ इंज्वॉय कर रही हैं और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं।
Comments