फिल्म 'दी रेपिस्ट' के एक सीन में कोंकणा सेन शर्मा. दिग्गज एक्ट्रेस और फिल्ममेकर अपर्णा सेन ने अपने करियर की तीसरी हिंदी फिल्म बनाई है. इस फिल्म का नाम है The Rapist. इस फिल्म की चर्चा अभी इसलिए हो रही है क्योंकि इसे दुनिया के प्रतिष्ठित बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है. साथ ही इसे किम जी-सिओक अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया है. BIFF ने प्रीमियर से पहले ‘दी रेपिस्ट’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज़ किया है, जिसे आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं- # ‘दी रेपिस्ट’ की कहानी दो महिलाओं के बारे में है, जो ठंड की एक रात में अपने घर से बाहर किसी जगह पर हैं. वहां उन्हें दो मनचले बाइक सवार लड़के छेड़ने की कोशिश करते हैं. वो महिलाएं इन लड़कों को बच्चा समझकर डपट देती हैं. मगर अगले दिन सुबह पुलिस को एक सुनसान इलाके में दो बेहोश महिलाएं मिलती हैं. उन महिलाओं के आसपास उनकी कुछ निजी चीज़ें और अंगवस्त्र भी पाए जाते हैं. छानबीन के बाद पुलिस को ये समझने में देर नहीं लगती है कि ये रेप का मामला है. उन महिलाओं के साथ इस तरह की हरकत करने वाला एक लड़का पकड़ा...