मुंबई के वर्सोवा इलाके से एक एक्ट्रेस द्वारा एक नाबालिग नौकरानी (हेल्पर) को नंगा कर पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपित स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस है, वह अपने फ्लैट में अकेले रहती है। प्रतीकात्मक
नाबालिग लड़की ने बताया कि एक दिन जब वो एक्ट्रेस के घर में काम कर रही थी, तभी वह उसके पास आई और पूछा कि काम में देर कैसे हो गई? इसके बाद वो चिल्लाने लगी और जबरन उसके कपड़े उतरवा दिए। जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। पीड़िता के अनुसार एक्ट्रेस ने उसके साथ पहले भी कई मौकों पर मार-पीट की थी।
पीड़ित बच्ची ने आरोप लगाया है कि आरोपित महिला (एक्ट्रेस) ने उसे नंगा कर उसकी फोटो भी खींची और वीडियो भी बनाया। पीड़ित युवती पिछले चार महीने से एक्ट्रेस के घर पर काम कर रही थी। उसके नाबालिग होने के बावजूद एक्ट्रेस ने उसे अपने घर पर काम करने के लिए रख लिया था, जबकि ये गैरकानूनी है।
यह मामला तब प्रकाश में आया जब नाबालिग लड़की ने घर पहुँच कर बड़ी बहन को अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद नाबालिग ने पुलिस स्टेशन में आरोपित महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने बताया कि आरोपित महिला ने उसे अपनी सैंडल से मारा है, जिसकी वजह से उसके सिर में चोट लग गई है। घर आकर जब उसने इस घटना के बारे में अपनी बड़ी बहन को बताया तो उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता ने कहा कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस ने धारा 326, 354 (बी) और 504 के तहत मामला दर्ज कर स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया है। उसे सोमवार तक पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा।
Comments