हिन्दू त्यौहार शुरू हुए नहीं कि विरोध में हमेशा की तरह चिखा-चिल्ली भी शुरू हो गयी। करवा चौथ नहीं मनानी मत मनाओ, लेकिन हिन्दू त्यौहारों को बदनाम मत करो। आज बॉलीवुड पश्चिमी सभ्यता में इतना डूब चूका है कि अपनी भारतीय संस्कृति तक को तार-तार करने का कोई मौका ही नहीं छोड़ा जाता। और जब कोई अनहोनी हो जाती है, फिर सहयोग की बात करते हैं।
अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने कहा है कि उन्हें करवा चौथ के गिफ्ट नहीं चाहिए, क्योंकि वो इस त्योहार में विश्वास नहीं रखती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा कि कोई करवा चौथ त्योहार से जुड़े ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए उनसे कोई संपर्क न करे, क्योंकि वो उस चीज को आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं जिसमें उन्हें यकीन नहीं। उन्होंने कहा कि अन्य जोड़े जो इसे मनाते हैं, उनका वो सम्मान करती हैं और वो इसे एन्जॉय कर सकते हैं।
रिया कपूर ने 17 अक्टूबर, 2021 को ‘हैप्पी संडे’ लिख कर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी की शुरुआत की और उसमें आगे लिखा, “ये सिर्फ मेरे लिए नहीं है, या सिर्फ हमारे लिए। मैं ऐसा हरगिज नहीं कर सकती कि मैं किसी ऐसी चीज को आगे बढ़ाऊँ जिस पर मैं विश्वास नहीं करती या फिर जिसकी भावना से मैं सहमत नहीं हूँ। मेरा मानना है कि अगर हम अपना और एक-दूसरे का ख्याल रखेंगे तो हम ठीक रहेंगे।”
करवा चौथ व्रत पर रिया कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरीफिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर की छोटी बहन रिया ने कहा कि उन्हें ये पोस्ट लिखने की ज़रूरत इसीलिए पड़ गई क्योंकि कुछ अपरिचित लोग चाहते हैं कि वो मुझे आक्रामक रूप से ये एहसास दिलाएँ कि इस विचार के कारण मैं ‘मूर्ख’ हूँ। उन्होंने लिखा, “लोग कह रहे हैं कि ये मेरा पहला करवा चौथ है, इसीलिए मुझे करना चाहिए। नहीं। धन्यवाद। आइए, आगे बढ़ें? अगर आपने पढ़ा तो इसके लिए धन्यवाद।”
अगस्त 2021 में ही रिया कपूर और करण बलूनी की शादी हुई है। रिया का कहना है कि करण भी इस त्योहार में यकीन नहीं रखते। मुंबई स्थित अनिल कपूर के आवास पर शादी समारोह आयोजित किया गया था। इसमें केवल करीबी लोगों को ही निमंत्रित किया गया था। वो अपनी बहन के साथ Rheson नाम का एक फैशन ब्रांड भी चलाती हैं। उन्होंने ‘आयशा (2010)’, ‘खूबसूरत (2014)’ ‘वीरे दी वेडिंग (2015)’ जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया है।
सुपरस्टार अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर वैसे तो लाइमलाइट से दूर ही रहती है। लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही अपने फोटोज़ शेयर करती रहती हैं और इस बार तो उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ ऐसी इंटिमेट फोटोज पोस्ट कर दी हैं कि हर तरफ उनके उन सिज़लिंग फोटोज़ की चर्चा हो रही है और जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रही है।
रिया कपूर काफी समय करण बूलानी के साथ रिलेशन में हैं और रिया और करण ने वीकेंड पर पार्टी की थी। इस दौरान दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस में पूरी तरह डूबे हुए दिखाई दिए और ढेर सारी रोमांटिक फोटोज़ क्लिक कीं और रिया ने ये फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर भी की हैं, जो अब इंटरनेट पर छाई हुई हैं। इन फोटोज में रिया अपने बॉयफ्रेंड की बांहों में और किस करते हुए नज़र आ रही हैं। रिया और करण पिछले 10 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ वक्त बिताते देखा जाता है। दोनों का रिलेशन बेहद खूबसूरत है।
Comments