आप सभी ने तारक मेहता का उल्टा चस्मा की माधवी भाभी को तो देखा ही होगा, अभी कुछ दिन पहले हमने उनकी लड़की सोनू की फोटोज के बारे में बताया था और आज हम सोनू की मां जिनका असली नाम सोनालिका है का जन्म 5 जून 1976 को महाराष्ट्र में हुआ था. माधवी भाभी उर्फ़ सोनालिका ने अपने करियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की थी जिसके बाद इन्होंने बहुत सारी मराठी फिल्मों में काम किया और साथ ही बहुत सरे मराठी टीवी शो में.
टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों को काफी पसंद आता है। इस शो की हर स्टारकास्ट को लोग काफी पसंद करते हैं। इस शो में सभी कलाकारों को एक आदर्श रूप में दिखाया है, मगर रियल लाइफ में सभी बिंदास दिखते हैं। शो में गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी की पत्नी का रोल प्ले करने वाली सोनालिका (Sonalika Joshi) यानी माधवी भाभी रियल लाइफ में बहुत ही बिंदास हैं।
सोनालिका के हाथ सिगरेट
सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) कई सीरियल्स में काम करने वाली सोनालिका 13 साल से माधवी बनकर लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। मगर ये जानकर हैरानी होगी कि सीधी-सादी गृहणी की तरह दिखने वाली रियल लाइफ में बहुत ग्लैमरस हैं। उनका एक फोटोशूट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में वो हाथ में बीड़ी लिए हुए दिखाई दे रही थीं। सोनालिका ये बोल्ड लुक पहले कभी किसी ने नहीं देखा था। इस बोल्ड लुक में देखकर उनके फैंस हैरान रह गए थे।
बोल्ड सोनालिका
अपनी सादगी से शो में दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री रियल लाइफ में बहुत ही ग्लैमरस हैं। शो में पापड़ और अचार बनाने की शौकीन सोनालिका (Sonalika Joshi Instagram) इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी कई बोल्ड लुक में फोटोज शेयर करती रहती हैं। बता दें सोनालिका ने 5 अप्रैल, 2004 को समीर जोशी के साथ सात फेरे लिए थे और दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आर्या जोशी है।
सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) ने मिरांडा हाई स्कूल कोलकाता से अपनी पढाई की। फिर उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से हायर एजुकेशन पूरा किया। सोनालिका के पास फैशन डिजाइनिंग और थिएटर की डिग्री भी ली है। उन्होंने मराठी थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भिड़े का रोल निभाने से पहले वो ‘वारस सरेच सरस’ और ‘जुलुक’ जैसे मराठी धारावाहिकों में भी दिखाई दी हैं। हालांकि, उनको असली पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से मिली।
Comments