एक समय था, जब रात्रि 12 के बाद से एक/दो चैनल ब्लू फिल्म प्रसारित करते थे, किसी ने कोई शोर नहीं मचाया। लेकिन समय के करवट लेने के साथ वह चैनल बंद नहीं हुए, विपरीत इसके आज पोर्न फिल्म बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग जोरों पर है। इन फिल्मों के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं महिला के आत्मसम्मान पर प्रहार किया जा रहा है। कई बार अपने लेखों में लिखा कि चकाचौंध दिखने वाली रौशनी के पीछे कितनी गंदगी है, यह किसी से नहीं छिपा। और जिस अभिनेत्री ने भी इस गंदगी को उजागर करने का प्रयास किया, वह अभिनेत्री गुमनाम हो गयी। ऐसी अभिनेत्रियों में वह भी शामिल हैं, जिनका पारिवारिक फिल्मों में नाम था। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के कारोबारी पति राज कुंद्रा की पोर्न फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तारी के बाद इसी तरह का एक मामला कोलकाता से सामने आया है। युवा मॉडल्स को धमकी और लालच देकर एडल्ट फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर करने के मामले में मॉडल-अभिनेत्री नंदिता दत्ता को गिरफ्तार किया गया है। सेमी-पोर्न कंटेंट में ‘नैंसी भाभी’ के नाम से मशहूर नंदिता के साथ मैनाक घोष नाम के उ...