प्रियंका चोपड़ा की जेठानी और हॉलीवुड अभिनेत्री सोफी टर्नर (Sophie Belinda Jonas) को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कयास लगा रहे हैं कि कहीं वो ‘Bisexual’ (उभयलिंगी) तो नहीं हैं? 25 वर्षीय सोफी टर्नर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ ऐसा पोस्ट किया, जिसके बाद लोगों ने इस तरह की अटकलें लगानी शुरू की। बता दें कि सोफी टर्नर ‘X-Men’ जैसी बड़ी फिल्म और ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ जैसी लेजेंड्री सीरीज में काम कर चुकी हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी में उन्होंने लिखा, “ना तो ये समय स्ट्रेट है और न ही मैं।” साथ ही उन्होंने ‘गे प्राइड’ और ‘बाय प्राइड’ का स्टिकर भी लगाया। इस स्टोरी में कई रंगीन स्टिकर्स और Gif लगे हुए थे, जिसमें से एक इंद्रधनुष का भी था। एक स्टिकर पर ‘मूव! आई एम गे’ भी लिखा हुआ था और बायसेक्सुअल का झंडा लगा हुआ था। अब लोग कयास लगा रहे हैं कि सोफी टर्नर ने खुद को लेकर ये खुलासा किया है।
IF SOPHIE TURNER IS BISEXUAL IT'S A MASSIVE WINS SHE'S SO HOT
— hazel (@DAlSYSLOVER) June 2, 2021
are we not gonna talk about the fact that sophie turner jonas just came out as bisexual or what
— Col (@clown_col) June 1, 2021
the topic is sophie turner being a bisexual queen and joe jonas being a bi protector pic.twitter.com/n0IOgSYL8u
— era the clara (@jophieslayer) June 2, 2021
आप ऊपर देख सकते हैं, एक यूजर ने लिखा, “अगर सोफी टर्नर बायसेक्सुअल हैं तो ये एक बहुत बड़ी जीत है। वो काफी हॉट हैं।” एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “क्या हम इस फैक्ट पर बात नहीं करने जा रहे कि सोफी टर्नर जोनास बायसेक्सुअल निकली हैं?” एक अन्य यूजर ने कयास लगाया, “मुद्दा ये है कि सोफी टर्नर बायसेक्सुअल क्वीन हैं और उनके पति जो जोनास एक ‘बाय-प्रोटेक्टर’ हैं।”
‘Rolling Stone’ के कवर पेज पर आने के बाद Dark Phoenix की अभिनेत्री ने कहा था कि वो अपने पूरे जीवन के लिए सिंगल रहने के लिए पूरी तरह तैयार थीं, लेकिन जब आप सोचते हैं कि आपको सही पुरुष मिल गया है तो आप ये समझ जाते हैं। उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है कि मैं अपनी उम्र से कहीं अधिक बड़ी हूँ। मुझे लगता है कि चीजें जानने-समझने के लिए मैंने पर्याप्त समय बिता लिया है। पर्याप्त संख्या में लड़के-लड़कियों से मिली हूँ।”
जब उनसे ‘पर्याप्त लड़कियों से मिलने’ पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया था कि वो किसी का जेंडर नहीं देखती हैं, वो आत्मा से प्यार करती हैं। उन्होंने कहा था कि सभी लोग एक्सपेरिमेंट्स करते हैं और ये उम्र बढ़ने के क्रम का हिस्सा है। बता दें कि सोफी टर्नर, भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास के बड़े भाई जो जोनास की पत्नी हैं। दोनों ने 2019 में शादी की थी। ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।
Comments