‘तुम्हारे शरीर का इंच-इंच देखना चाहता हूँ’ : निर्देशक ने ‘सेक्रेड गेम्स’ की नायिका सुरवीन चावला से मांग
बॉलीवुड अभिनेत्री सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच को लेकर अपने अनुभव शेयर किए हैं। टीवी शो, फिल्मों और डिजिटल दुनिया में काम कर चुकीं सुरवीन चावला को अपने करियर में कई बार बुरे अनुभव हुए, जिसके बारे में उन्होंने साझा किया था। ‘सेक्रेड गेम्स’ की अभिनेत्री ने 2019 में पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में अपने तब का अनुभव साझा किया था, जब उन्हें एक निर्देशक के साथ एक सेट लोकेशन पर प्री-फिल्मिंग के लिए भेजा गया था। सुरवीन ने बताया था, “मैं दक्षिण की फिल्मों में काम कर रही थीं। इसी दौरान उस निर्देशक ने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारे शरीर का इंच-इंच देखना चाहता हूँ। मैंने उसके फोन कॉल्स को रिसीव करना बंद कर दिया था। इसके बाद एक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक ने मुझे परेशान किया। वो मेरे करीब आना चाहता था।” सुरवीन ने बताया कि वो निर्देशक दक्षिण भारत में एक बड़ा नाम है। उन्होंने बताया कि उनका काफी लंबा ऑडिशन लिया गया था, जिसमें एक पूरा शिफ्ट बीत गया। 'Filmmakers wanted to see how my cleavage, thighs looked': When #SurveenChawla spoke about casting couch #CastingCouch #Bollywood h...