‘लव जिहाद’ का अजेंडा तनिष्क के एक विवादित विज्ञापन के बाद एक बार फिर सुर्खियों में है। इस्लाम का महिमामंडन और लव जिहाद की असलियत को नजरअंदाज करते टाटा समूह के इस विज्ञापन में हिंदुओं की भावनाओं का सरेआम मजाक बनाया गया था। हालाँकि, बढ़ते विरोध को देखते हुए कंपनी ने बाद में इसे हटा लिया।
वहीं, अब इसके बाद सोशल मीडिया पर #BoycottLaxmmiBomb ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि इसके पीछे की वजह भी लव जिहाद ही है। साथ ही हिन्दुओं का कहना है कि इस फिल्म को सिर्फ ‘लक्ष्मी बम’ ही क्यों नाम दिया गया ‘सकीना बम’ क्यों नहीं? फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं।
What do you want? Do we keep praising you? And you keep cheating us. Plz ans @akshaykumar #BoycottLaxmiBomb pic.twitter.com/MeNh6loHBQ
— Dev Sharma (@devsharma07) October 10, 2020
Wahiyat movie. Make Shabnam bomb please.
— bhawna.bhargava (@bhawnabhargava) October 10, 2020
य कुमार की 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल ‘लक्ष्मी बम’ तमिल फिल्म ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार आसिफ की भूमिका निभा रहे हैंl वहीं कियारा आडवाणी प्रिया की भूमिका निभा रही है।
Jahan kahi bhi hain, wahi ruk jaayyein aur taiyyaar ho jaayyein dekhne #LaxmmiBomb ka trailer, kyunki barasne aa rahi hai Laxmmi! #LaxmmiBombTrailer out now. #YeDiwaliLaxmmiBombWali! 💥
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 9, 2020
#FoxStarStudios #DisneyPlusHotstarMultiplex @advani_kiara @offl_Lawrence pic.twitter.com/oJM6YljkBX
Shabina Khan is producer of Laxmi Bomb who is Kashmiri separatist.
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) October 16, 2020
Aasif (akshay) is possessed by ghost of transgender Laxmi that wears red saaree & carries Trishul. Official teaser has Ma Laxmi in backdrop.
In non-ghost life, Aasif's girlfriend is Priya.#ShameOnUAkshayKumar
In fact, @akshaykumar is as dangerous as any Jihaadi Khan.
— Mallikarjuna (@HariHaraBhakta) October 16, 2020
All his movies, Jolly LLB 2 to OMG to others, full of anti-Hindu stereotypes only.
There are no sane or neutral or Dharmic Hero in Bollywood. All are ISI-Dawood poodles only.https://t.co/gIbCyUjIxV
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ऑरिजनल फिल्म में हीरो के किरदार का नाम ‘राघव’ था तो इस फिल्म में वह ‘आसिफ’ कैसे हो गया जबकि हिरोइन के किरदार का नाम प्रिया ही रखा गया है। इसके साथ ही लोगों ने फिल्म का बायकॉट करने की अपील करते हुए इस पर बैन लगाने की माँग की है।
यूजर्स ने अक्षय कुमार पर पर अपने गुस्से को जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर बढ़ ला दी है। किसी ने फ़िल्म में लव जिहाद का एंगल दिखाने पर फिल्म की कश्मीर अलगावादी प्रोड्यूसर को वजह बताया है तो किसी ने कहा कि फ़िल्म का नाम ‘लक्ष्मी’ की जगह ‘सलमा या फातिमा’ भी तो रखा जा सकता था।
Is it true ? Then what is going on
— deep (@Imprade65638637) October 13, 2020
Name of movie - #LaxmmiBomb
Release on festival - Diwali
Actor Name - Asif
Actress Name - Priya
Why they r promoting
LOVE JIHAD❓
What culture they r promoting❓#BoycottLaxmiBomb @ShefVaidya @vivekagnihotri @prachyam7
I don't believe that @akshaykumar is also belongs too Bullywood jokers.. I thought that he might be different frm the others..
— Aayush 🇮🇳 (@ModifiedAayush) October 16, 2020
Now promoting love jihad. Plz RT #BoycottLaxmiBomb#ShameOnUAkshayKumar pic.twitter.com/nIrHGZW0O1
सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे एडवोकेट प्रशांत पटेल उमराव ने अपने ट्वीट में लिखा है, “शबीना खान ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ की प्रोड्यूसर हैं, जो कश्मीरी अलगाववादी हैं। आसिफ (अक्षय) को ट्रांसजेंडर लक्ष्मी का भूत लग जाता है, जो लाल साड़ी पहनता है और त्रिशूल रखता है। ऑफिशियल टीजर के बैकड्रॉप में मां लक्ष्मी को दिखाया गया। जब भूत नहीं लगता, जब आसिफ की गर्लफ्रेंड प्रिया है। लानत है अक्षय कुमार पर।”
एक यूजर ने लिखा है, “क्या यह सही है? फिल्म का नाम क्या होगा ‘लक्ष्मी बम’ और यह दिवाली के अवसर पर रिलीज होगी। किरदार का नाम होगा आसिफ, अभिनेत्री का नाम होगा प्रिया, यह लोग लव जिहाद को क्यों बढ़ावा दे रहे हैं? किस प्रकार के कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं? ‘लक्ष्मी बम’ का विरोध करेंl”
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है, “मुझे यह भरोसा नहीं होता कि अक्षय कुमार भी बॉलीवुड के जोकरों में शामिल हैं। मैं सोचता था कि वे दूसरों से अलग हैं। अब लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं। प्लीज #BoycottLaxmiBomb, #ShaneOnAkshayKumar को री-ट्वीट करें।”
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, “क्या आप ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का नाम ‘सकीना बॉम्ब’ रख सकते हैं? नकली देशभक्त अक्षय कुमार।”
Can You Rename "LuxmiBomb" To "SakeenaBomb"?
— Sadhvi Dr. Prachi (@sadhvi_dr) October 16, 2020
A Fake Nationlist Akshay Kumar...#ShameOnUAkshayKumar @TheDeepak2020In pic.twitter.com/tzbYucEUMo
I don't know , why people call him deshbhakt.#ShameOnUAkshayKumar @TheDeepak2020In pic.twitter.com/IAOoym14tM
— अविनाश मिश्र (@avinash0785) October 16, 2020
एक यूजर का कमेंट है, “लक्ष्मी बॉम्ब का बहिष्कार क्यों? फिल्म का नाम : लक्ष्मी बॉम्ब (देवी लक्ष्मी का अपमान और मानहानि), एक्टर का नाम : आसिफ, एक्ट्रेस: प्रिया (चुपचाप लव जिहाद का प्रमोशन), अर्नब के खिलाफ केस, कैनेडियन (अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता है) कुमार की पत्नी रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट कर रही है।”
यह पहली बार नहीं है जब फिल्मों के जरिए हिंदुओं की आस्था को निशाना बनाया गया है। इससे पहले भी कई ऐसी फिल्मी आ चुकी हैं जिनमें इस्लाम का महिमामंडन और किसी न किसी तरह से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला कंटेंट प्रसारित किया गया है। हाल ही में ‘ज़ी 5 पर’ रिलीज होने वाली फिल्म ‘कॉमेडी कपल’ में भी हिंदू मान्यताओं की खिल्ली उड़ाने के लिए मजाक की आड़ में मुख्य किरदार साकिब सलीम ने गौमूत्र उपहास किया है।
WHY TO BOYCOTT LAKSHMI BOMB
— Ƨ.K.ƧΉΛЯMΛ 🇮🇳 G̷̨̫̦̙̹͓͈̝̺̫̀͐̓̒̇͗̒͘ŏ̴̡̥̳͎̲̗̺̖͋ (@Suneel_IND) October 16, 2020
● Movie Name: Lakshmi Bomb,
(Insult and defamation of Goddess Lakshmi)
● Actor Name: Asif,
Actress: Priya,
(Silently promoting Love Jihad)
● Case against #Arnab
● Canadian Kumar wife is supporter of Rhea Chakraborty.
#ShameOnUAkshayKumar pic.twitter.com/E8zvkNqz0M
इससे पहले वर्ष 2011 में एक फ़िल्म आई थी ‘बॉडीगार्ड’ जिसमें कि मुख्य अभिनेता के रूप में सलमान खान थे और तैमूर की अम्मी करीना कपूर खान भी थी। फ़िल्म का वो सीन तो आपको याद ही होगा जहाँ अपने सलमान भाई करीना की सिक्युरिटी के लिए उसके क्लासरूम में भी चले जाते हैं और बाद में प्रोफेसर से बद्दतमीजी कर बैठते हैं, जिसकी वजह से प्रोफेसर सल्लू भाई को क्लास से बाहर भगा देता है। आप सोचेंगे इसमें कौन सी खास बात है, खास बात यह है कि ये फ़िल्म एक ‘मलयालम’ फ़िल्म की रीमेक थी जिसमें इस सेम सीन को थोड़ा अलग तरीके से दिखाया गया है।
ओरिजनल मलयालम फ़िल्म में प्रोफेसर हीरो से पूछता है ‘गुरुत्वाकर्षण की खोज किसने की?’ हीरो कहता है- ‘वैसे तो गुरुत्वाकर्षण की खोज, सबसे पहले भारत के भाष्कराचार्य ने की थी, लेकिन लोग न्यूटन का नाम लेते हैं।’
हीरो का यह जवाब सुनकर प्रोफेसर चिढ़ जाता है और उसे क्लास से बाहर निकाल देता है। वहीं सलमान की इस फ़िल्म में इस सीन को हटा दिया गया था। अब सवाल यह है कि ऐसी कौन सी मजबूरी आ गई थी कि, बॉलीवुड वालों को हिंदी रीमेक में ये सीन गायब ही करना पड़ गया। जबकि दोनों फ़िल्म का डायरेक्टर/राइटर एक ही शख्स था।
वैसे तो उसने अपनी पूरी फिल्म फ्रेम बाय फ्रेम छाप दी थी बस इस एक डायलॉग से क्या फर्क पड़ जाता। बता दें ऐसा कोई भी मोमेंट जहाँ इंडियन ऑडियंस,अपने इतिहास या महापुरुषों पर गर्व करे। उन्हें आसानी से बॉलीवुड फिल्मों से हटा दिया जाता है। उन्हें पता है कि हिंदुओं को टारगेट करना आसान है उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वह आगे भी यहीं कारनामा करते रहेंगे। ऐसी फिल्मों के उदाहरण कई है जहाँ किसी न किसी तरीके से हिंदुओं को ठेस पहुँचाने का काम किया गया। चाहे वह हिंदू मान्यता हो, हिंदू देवी देवता या कोई रीति- रिवाज।
Comments