मिर्जापुर 2' में अपने ससुर के साथ बीना त्रिपाठी (फोटो साभार: Excel Entertainment) ड्रग का भांडा फूटने पर बॉलीवुड और ड्रग माफिया की हो रही चीख-पुकार आजकल सभी देख रहे हैं। लेकिन हिन्दुओं और हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा जा रहा। आज कल वेब सीरीज के माध्यम से पहले भी हिन्दू धर्म को कलंकित किया जा चुका है, और अब ‘अमेज़न प्राइम वीडियोज’ ने अक्टूबर 22, 2020 को अपनी बहुचर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का दूसरा सीजन 10 एपिसोड्स के साथ लाइव कर दिया। इसे तय समय से 3 घंटे पहले ही लाइव किया गया। इसमें अली फजल और दिव्येंदु शर्मा मुख्य किरदारों में हैं लेकिन दूसरे सीजन को कालीन भइया यानी, पंकज त्रिपाठी के नाम पर ही बेचा गया। सीजन-2 में विजय वर्मा को 2 जुड़वाँ किरदारों के रूप में एंट्री दी है है, जो ‘बिहार के गुंडे’ होते हैं। अली फजल ने किस कदर दिल्ली के दंगाइयों का समर्थन किया था और हिन्दुओं की लाशों में अपने लिए ‘मजा’ ढूँढा था, ये तो सभी को पता ह...