यूपी सरकार में कद्दावर मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव की पत्नी सरला उनसे भी ज्यादा रईस हैं। मंगलवार को नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत शपथ पत्र में यादव ने यह जानकारी दी है। 61 वर्षीय शिवपाल ने शपथ पत्र में वृत्ति एवं उप जीविका के रूप में समाजसेवा एवं कृषि से जुड़ा होना दर्शाया है। उनके पास एक करोड़ 45 लाख 30 हजार 620 रुपये की सकल चल संपत्ति और बाजार मूल्य में 22 लाख 75 हजार 77 रुपये की अचल संपत्ति है। जबकि उनकी पत्नी सरला यादव अंकुर पेट्रोलियम दतावली की स्वामी और अंकुर राइस गोरापुरा व विंकी इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर हैं।
पत्नी सरला यादव के पास एक करोड़ 72 लाख 24 हजार 27 रुपये मूल्य की सकल चल और बाजार मूल्य के हिसाब से 4 करोड़ एक लाख 69 हजार 961 की अचल संपत्ति है। इसके अलावा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (एचयूएफ) के रूप में कुल 24 लाख 72 हजार 36 रुपये की सकल चल और बाजार मूल्य के तौर पर एक करोड़ 69 लाख 14 हजार 647 रुपये कीमत की अचल संपत्ति होने की जानकारी दी है।
उनके पास साढ़े 28 हजार रुपये की नगदी है। उनके इटावा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, जिला कोऑपरेटिव बैंकों समेत लखनऊ की स्टेट बैंक ब्रांच में 60 लाख रुपये जमा हैं। पत्नी के बैंक खातों में साढ़े 17 लाख रुपये और एचयूएफ के बैंक खातों में करीब 13.95 लाख जमा है। शिवपाल के पास 60 लाख की एफडीआर और पत्नी के नाम 30 लाख की फिक्स डिपाजिट है। श्री यादव के पास पजेरो गाड़ी और दो अंगूठी हैं। जबकि पत्नी के पास 10 लाख 65 हजार 816 रुपये के जेवर हैं।
शिवपाल के पास 10 एकड़ कृषि योग्य भूमि और पत्नी के पास 6 एकड़ कृषि योग्य भूमि है। जिनकी कीमत 22 लाख है। इटावा, लखनऊ, देहरादून व गोरापुरा में प्लाट एवं पत्नी के पास 10 लाख कीमत के प्लाट हैं। इसके अलावा नगर इटावा में आवासीय भवन है। जबकि संयुक्त परिवार के रूप में 1.09 करोड़ की लखनऊ 7 वी मार्ग पर बिल्डिंग है। इसी तरह दिल्ली में भी एक आवासीय भवन है। उनकी पत्नी व एचयूएफ पर बैंकों की करीब सवा करोड़ रुपये की देनदारियां हैं। कोई भी सरकारी बकाया नहीं है। न ही कोई मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
पत्नी सरला यादव के पास एक करोड़ 72 लाख 24 हजार 27 रुपये मूल्य की सकल चल और बाजार मूल्य के हिसाब से 4 करोड़ एक लाख 69 हजार 961 की अचल संपत्ति है। इसके अलावा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (एचयूएफ) के रूप में कुल 24 लाख 72 हजार 36 रुपये की सकल चल और बाजार मूल्य के तौर पर एक करोड़ 69 लाख 14 हजार 647 रुपये कीमत की अचल संपत्ति होने की जानकारी दी है।
उनके पास साढ़े 28 हजार रुपये की नगदी है। उनके इटावा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, जिला कोऑपरेटिव बैंकों समेत लखनऊ की स्टेट बैंक ब्रांच में 60 लाख रुपये जमा हैं। पत्नी के बैंक खातों में साढ़े 17 लाख रुपये और एचयूएफ के बैंक खातों में करीब 13.95 लाख जमा है। शिवपाल के पास 60 लाख की एफडीआर और पत्नी के नाम 30 लाख की फिक्स डिपाजिट है। श्री यादव के पास पजेरो गाड़ी और दो अंगूठी हैं। जबकि पत्नी के पास 10 लाख 65 हजार 816 रुपये के जेवर हैं।
शिवपाल के पास 10 एकड़ कृषि योग्य भूमि और पत्नी के पास 6 एकड़ कृषि योग्य भूमि है। जिनकी कीमत 22 लाख है। इटावा, लखनऊ, देहरादून व गोरापुरा में प्लाट एवं पत्नी के पास 10 लाख कीमत के प्लाट हैं। इसके अलावा नगर इटावा में आवासीय भवन है। जबकि संयुक्त परिवार के रूप में 1.09 करोड़ की लखनऊ 7 वी मार्ग पर बिल्डिंग है। इसी तरह दिल्ली में भी एक आवासीय भवन है। उनकी पत्नी व एचयूएफ पर बैंकों की करीब सवा करोड़ रुपये की देनदारियां हैं। कोई भी सरकारी बकाया नहीं है। न ही कोई मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
Comments