आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों का लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत बैंस ने करारा जवाब दिया है।
बैंस ने कहा कि जिस तरह सुखपाल खैहरा को विपक्ष के नेता पद से हटाया गया है, यह तानाशाही रवैया है। भगवंत मान की तरफ से किए गए टवीट पर बैंस ने कहा कि यदि वह दुखी हैं तो उन्हें 2 अगस्त को बठिंडा में रखी खैहरा कनवेन्शन में शामिल होना चाहिए। बैंस ने कहा कि वह दलितों के हक में हैं या नहीं इसका किसी को सर्टिफिकेट देने की ज़रूरत नहीं है। नए बनाए गए विपक्ष के नेता हरपाल चीमा को मौकाप्रस्त बताते हुए बैंस ने कहा कि वह सिर्फ़ उतनी पार्टी के हक में हैं जितनी देर तक पार्टी पंजाब के हक में थी।
Comments