सं विधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम उत्तर प्रदेश के सरकारी रिकार्ड में अब ‘भीमराव रामजी आंबेडकर‘ के तौर पर दर्ज किया जाएगा। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस सिलसिले में शासनादेश जारी किया है। योगी सरकार के इस फैसले की विपक्ष ने आलोचना तो की ही है, बीआर अंबेडकर के पोतों प्रकाश अंबेडकर और आनंद अंबेडकर ने भी इसे महज वोट बैंक की राजनीति करार दिया है। आज की राजनीति में भी ऐसे कई नेता हैं जिनका मूल नाम या फिर पूरा नाम लोगों को पता नहीं है। तो आइए आज हम आपको ऐसे बड़े नेताओं का पूरा नाम आपको बताते हैं। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी और खुद योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है। वो गुजरात के मेहसाना जिला के वडनगर के मूल निवासी हैं। मां हीराबेन मोदी और पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी की संतान हैं। प्रधानमंत्री बनने से पहले वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे। अ मित शाह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद हैं। इनका पूरा नाम अमित अनिल चंद्र शाह है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का असली नाम एंटोन...