आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक
बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी का 54 की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल करने वाली श्रीदेवी के कई स्टार्स के साथ अच्छे संबंध नहीं थे। कुछ सेलेब्स से वे नफरत करती थी और पसंद भी नहीं करती थी।
फिल्म जगत एक दूसरे से मन-मुटाव होना कोई नयी बात नहीं। स्मरण हो, जब बहु-चर्चित संगीतकार शंकर(शंकर-जयकिशन) द्वारा भारत की प्रथम 70mm फिल्म "अराउंड द वर्ल्ड" में लता मंगेशकर के समान्तर नयी गायिका शारदा को प्रस्तुत करने पर लता ने शंकर-जयकिशन के संगीत निर्देशन में पार्श्व गायन छोड़ दिया था। जयकिशन की असमय मृत्यु के कारण शंकर को बड़ी आर्थिक कठिनाइयों से सूझना पड़ रहा था, क्योकि निर्माता-निर्देशक फिल्म में लता की आवाज़ चाहते थे, और लता तनिक भी तैयार नहीं होती थी। जिस कारण एक के एक फिल्म उनके हाथ से निकल रही थी। अभिनेता-निर्माता और निर्देशक राजकपूर की फिल्मों में काम करने के कारण लता, मुकेश, शंकर-जयकिशन बगैरह काफी मधुर सम्बन्ध थे।
मुकेश और लता एक-दूसरे को भाई-बहन मानते थे, लेकिन अपने साथी शंकर की बहन के कारण होती दुर्दशा देख, एक लम्बे अन्तराल बाद, सोहन लाल कँवर की फिल्म "सन्यासी" में पार्श्व-गायन के लिए मुकेश ने बहन लता को बड़ी कठिनाई से राजी कर, पुरानी जोड़ी को पुनः स्थापित किया।
फिल्म जगत में संगीतकार ओ.पी. नैय्यर ऐसे अनोखे संगीतकार रहे, जिन्होंने अपने संगीत निर्देशन में लता से एक गीत नहीं गवाया। लेकिन दोनों एक-दूसरे का पूरा सम्मान करते थे। हालाँकि निर्माता-निर्देशक नैय्यर पर भी लता के दबाव बनाते थे, परन्तु बिना लता के इनके संगीतबृद्ध चर्चित हो कर, किसी भी फिल्म की सफलता में अहम् भूमिका होती थी। किन्तु श्रीदेवी का व्यवहार अपनी प्रतिद्वंदी नायिकाओं से बिलकुल ही भिन्न था।
जयप्रदा के साथ था मनमुटाव
श्रीदेवी और जयाप्रदा उम्र थीं और टॉप की हीरोइन भी। कहा जाता है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था। दोनों सार्वजनिक तौर पर भी एक-दूसरे से बात नहीं करती थीं। 'मकसद' फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दिलचस्प वाक्या हुआ था। इस फिल्म में श्रीदेवी और जया प्रदा लीड रोल में थीं। लेकिन दोनों आपस बात तक नहीं करती थी।
उनके साथ राजेश खन्ना और जीतेंद्र भी थे। एक दिन राजेश खन्ना और जीतेंद्र ने दोनों को एक साथ मेकअप रूम में बंद कर दिया था। उन्हें लगा था कि दोनों के बीच सुलह हो जाएगी। लेकिन जब दो घंटे बाद दरवाजा खोला गया तो दोनों अलग-अलग कोने में चुपचाप बैठी थीं।
श्रीदेवी के दौर में माधुरी दीक्षित नए सितारे की तरह उभर रही थी। माधुरी के फिल्मों आने से श्रीदेवी को फिल्मों मिलना थोड़ा कम हो गया था। तभी से श्रीदेवी और माधुरी के बीच कड़वाहट आ गई थी। दोनों ने कभी भी कोई फिल्म साथ नहीं की।
राम गोपाल वर्मा ने एक किताब 'Guns and Thighs' में जिक्र किया था कि वो श्रीदेवी से प्यार करते हैं। लेकिन बीच में बोनी कपूर के आने पर उन्होंने श्रीदेवी को पागल तक कह दिया था। ये बात श्रीदेवी को बिल्कुल पसंद नहीं आईं थी। और राम गोपाल वर्मा से बातचीत तक बंद कर दी थी।
फिल्म 'पुली' में श्रीदेवी |
2015 में श्रीदेवी ने साउथ की फिल्म 'पुली' में काम किया था। इस फिल्म के प्रोड्यूसर पर उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके 50 लाख रुपए नहीं लौटाए थे। वहीं, प्रोड्यूसर ने श्रीदेवी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके 20 लाख रुपए नहीं लौटाए थे। श्रीदेवी ने इस मामले में मुंबई पुलिस में खिलाफ शिकायत भी की थी। तभी से दोनों में मनमुटाव शुरू हो गया था।
Comments