आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी का 54 की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल करने वाली श्रीदेवी के कई स्टार्स के साथ अच्छे संबंध नहीं थे। कुछ सेलेब्स से वे नफरत करती थी और पसंद भी नहीं करती थी। फिल्म जगत एक दूसरे से मन-मुटाव होना कोई नयी बात नहीं। स्मरण हो, जब बहु-चर्चित संगीतकार शंकर(शंकर-जयकिशन) द्वारा भारत की प्रथम 70mm फिल्म "अराउंड द वर्ल्ड" में लता मंगेशकर के समान्तर नयी गायिका शारदा को प्रस्तुत करने पर लता ने शंकर-जयकिशन के संगीत निर्देशन में पार्श्व गायन छोड़ दिया था। जयकिशन की असमय मृत्यु के कारण शंकर को बड़ी आर्थिक कठिनाइयों से सूझना पड़ रहा था, क्योकि निर्माता-निर्देशक फिल्म में लता की आवाज़ चाहते थे, और लता तनिक भी तैयार नहीं होती थी। जिस कारण एक के एक फिल्म उनके हाथ से निकल रही थी। अभिनेता-निर्माता और निर्देशक राजकपूर की फिल्मों में काम करने के कारण लता, मुकेश, शंकर-जयकिशन बगैरह काफी मधुर सम्बन्ध थे। मुकेश और लता एक-दूसरे को भाई-बहन मानते थे, ल...