Skip to main content

राम और अल्लाह की तुलना न करें, अल्लाह ने ही राम को जन्म दिया है?!

क्या आप दुनिया में धार्मिक संघर्षों के मूल कारण जानते क्या हैं? यह संघर्ष इसलिए होते है क्योंकि एक धर्म दूसरे की तुलना में अपने धर्म को हमेशा दूसरे के धर्म से ऊपर मानता है और दूसरा कारण अपने धर्म को दूसरों की तुलना में बेहतर मानता है। आपकी धर्म पुस्तकें सत्य की एकमात्र संरचना है और जो भी आप अनुसरण करते हैं उसके अलावा सब अन्य एक झूठ है। 
हम लोग धार्मिक वर्चस्व बनाते हैं, और जो व्यक्ति दूसरे धर्म का अनुसरण करता है उसे हम हमेशा ही अपने से नीचा मानते है। अगर एक धर्म अपनी एक पुस्तक की सर्वोच्चता दिखता हैं तो दूसरे धर्म के लोग उससे नाराज हो जाते है और ऐसे ही एक नए संघर्ष की शुरुआत हो जाती है।
आपको हम जो वीडियो दिखने जा रहे है उससे इस्लामवादी मौलवियों की धार्मिक वर्चस्व को उजागर कर दिया है. इस विडियो में आप देख सकते है की इस्लामवादी मौलवियों के मन में क्या है। और कैसे उन्हें लगता है कि इस्लाम की वजह से ही यह दुनिया बनी है और इस्लाम ही दुनिया में एकमात्र सच्चा धर्म है, और अन्य धर्म वाले काफ़िर है।
1506620842-picsay
एक लाइव टीवी डिबेट शो में एक मौलाना ने भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि राम को तो अल्लाह ने पैदा किया है। दरअसल हुआ ये कि गुजरात दौरे पर गए राहुल गांधी ने वहां के कई मंदिरों में माथा टेका। इसी मुद्दे पर हिंदी न्यूज़ चैनल न्यूज़ 18 पर डिबेट शो रखा गया था जिसका विषय था कि क्या भक्ति से कांग्रेस को शक्ति म्लेगी। इस डिबेट शो में बीजेपी की तरफ से प्रवक्ता संबित पात्रा ने हिस्सा लिया जबकि कांग्रेस की ओर से अखिलेश प्रताप सिंह वह मौजूद थे। शो में मुस्लिम राबिता काउंसिल के मौलाना अब्दुर रहमान आबिद भी मौजूद थे। बहस में एक जगह ऐसा आलम आया जहां अल्लाह और राम को एक समान बताया गया। भगवान राम और अल्लाह को एक बराबर बताने पर मौलाना अब्दुर रहमान भड़क गए।
भड़कते हुए मौलाना ने कहा कि कृपया करके राम की बराबरी अल्लाह से मत कीजिए। मौलाना ने आगे कहा कि शायद ये भूल जाते हैं कि अल्लाह और राम की बराबरी नहीं कर सकते हैं, इसलिए क्योंकि राम तो खुद अल्लाह के पैदा किये हुए हैं। राम को अल्लाह ने पैदा किया, रावण को अल्लाह ने पैदा किया, मोदी को अल्लाह ने पैदा किया और दुनिया में जितनी भी चीजें पैदा हुईं सबको अल्लाह ने पैदा किया। मौलाना की इस बात पर शो में मौजूद सभी मेहमानों का पारा चढ़ गया। शो के एंकर ने भी मौलाना के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए उनसे माफी मांगने को कहा।
एक न्यूज़ चैनल के डिबेट शो में बहस के दौरान, एक पैनलिस्ट ने एक धर्मनिरपेक्ष बयान दिया जिसमें उन्होंने राम और अल्लाह की तुलना की। उन्होंने कहा, सभी धर्म बराबर हैं – राम और अल्लाह समान है।
लेकिन पैनल में बैठे एक मौलवी इस बयान से नाराज हो गए और कहा, आप हो कौन राम और अल्लाह की तुलना करने वाले। कभी भी अल्लाह के साथ राम की तुलना न करना क्योंकि अल्लाह ने ही राम को पैदा किया है।
जब वह अल्लाह और राम की तुलना की गई थी, तो उनके चेहरे पर जो भाव थे, वे बहुत ही क्रूर थे। हम लोग जिस संस्कृति से आते है जो कहती है सत्य एक है, ईश्वर एक है, यह उस आस्तिक पर निर्भर है जिस पर वह विश्वास करना चाहता है। और यहां इस्लाम के ठेकेदार भी है जो कि हर दूसरे धर्म के व्यक्ति के माथे पर अपनी धार्मिक वर्चस्व को चिपकाना चाहते है।
मौलाना इतने पर ही नहीं रुके और संबित पात्रा से कहने लगे कि आपको भी अल्लाह ने ही पैदा किया है l इसी के साथ मौलाना ने कहा कि मोदी को अल्लाह ने पैदा किया, राम को अल्लाह ने पैदा किया और रावण को भी अल्लाह ने पैदा किया है l इस तरह के बयान पर संबित पात्रा और अमीश देवगन ने मौलाना से अपने शब्द वापस लेने को भी कहा l
मौलाना साहब इन लिंक का अवलोकन कीजिए:--
एक स्थान जहा मुस्लीम भी करते है महादेव जी की पुजा
हरहर महादेव

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा में कहा कि मैं बहुत दुखी हूँ, मौलाना ने सभी पार्टियों के सामने ऐसी बात कही हैं l मैं मौलाना को बता दूँ कि इस संसार में जितने भी नाम है उन सब में सबसे बड़ा नाम भगवान राम का है l इस पूरे ब्रह्माण्ड को भगवान राम ने बनाया है l संबित पात्रा ने इस्लाम का सम्मान करते हुए मौलाना से कहा कि आपकी कौम और इस्लाम भी नहीं आया था उससे करोड़ों साल पहले से भगवान राम हैं l
एक बात समझ में नहीं आती कि ऐसे मूर्ख मौलानाओं को टीवी डिबेट में बुलाकर क्यों इनके भाव बढ़ाए जाते हैं।इन लोगों के उल्टे-सीधे बयानों के कारण आज सोशल मीडिया पर इस्लाम और पैगम्बर मौहम्मद की कितनी बेइज़्ज़ती की जा रही है, अगर सत्ता में युपीए सरकार होती निश्चित रूप से फतवे तो छोड़ो, देश साम्प्रदायिक दंगे की आग में जल रहा होता। .
गम्भीरता से पढ़िए:--

जब इन मौलाना साहब का यह कहना है कि "राम को अल्लाह ने पैदा किया।" इस सन्दर्भ में अब मौलाना साहब इस बात का जवाब दें, "काबा में बंद कमरे के अन्दर क्या है? क्यों नहीं उसे खुला रखा जाता? जो इस बात को सिद्ध करता है कि मुस्लिम भी मूर्ति पूजन करता है। और जनता को मूर्ख बनाते हो, इस्लाम बुतपरस्ती नहीं करता? क्यों नहीं, वहाँ गैर-मुस्लिमों जाने दिया जाता?"  दूसरे, फिर रामसेतू बनाने से पूर्व समुद्र से रास्ता मांगने पर रास्ता न मिलने पर जब गुस्से में राम ने समुद्र को सुखाने के लिए कमान पर तीर चढ़ाते ही समुद्र देवता ने प्रकट होकर जो राम को कहा, उसे मानने उपरान्त समुद्र देवता ने राम को किस दिशा में  कमान पर चढ़े तीर को कहाँ छोड़ने के लिए  बोला था?" उस युग में अल्लाह कहाँ था? क्यों ऊल-जलूल बातों से देश का माहौल ख़राब करने में आमादा हो। अगर कुछ हुआ तुम्हारे घर के परिन्दे तक कोई चोट नहीं पहुंचेगी, लेकिन बेगुनाह मारे जाएंगे। शर्म करो। जब इन्हे यही नहीं मालूम कि जिस युग में राम का इस धरती पर पदापर्ण हुआ था, वह था त्रेता युग और इस्लाम आया कलयुग में।  और  कलयुग से पहले और त्रेता के बाद, द्धापर युग था और वह युग था कृष्ण भगवान का।    


Islamists peddle religious supremacy. मेरा धर्म तुम्हारे धर्म से श्रेष्ठ है.. And that is the reason for all conflict.

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी...