Skip to main content

आज की कांग्रेस स्वदेशी है या विदेशी ?

Related image
ए ओ ह्यूम  और सोनिया गांधी दोनों विदेशिओं का कांग्रेस के इतिहास में बहुत महत्व है। ए ओ ह्यूम अगर कांग्रेस से संस्थापक हैं तो सोनिया गांधी वर्तमान कांग्रेस के अध्यक्षा। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि जब कांग्रेस विदेशी सोनिया गांधी को स्वीकार कर सकते हैं तो कांग्रेस संस्थापक को स्वीकार करने से गुरेज क्यों ?
दुनिया में शायद कांग्रेस ही सबसे पुरानी पार्टी है। इतनी लम्बी ज़िन्दगी शायद किसी भी राजनैतिक पार्टी नहीं। 28 दिसंबर 1885 को ह्यूम द्वारा स्थापित कांग्रेस और 28 दिसंबर 2015 तक परिस्थितियां में समानता ठूंठना बेशक असंभव हो।  लेकिन कांग्रेस में कुछ बातें सहज ही देखी जा सकती हैं। लगभग 130 वर्ष पूर्व इस पार्टी के केंद्र में थियोसॉफिकल सोसाइटी से जुड़े एक अनोखे यूरोपीये व्यक्तित्व ए ओ ह्यूम  थे, जबकि आज यूरोपिये मूल की अन्य व्यक्तित्व सोनिया गांधी है।
ए ओ ह्यूम ने बदला इटावा
ए ओ ह्यूम, एक ऐसा नाम है जिसके बारे मई कहा जाता है कि उन्होंने ग़ुलामी के दौर में एक ऐसा नाम दिया जो आज देश की तस्वीर और तकदीर बन गया है।
4 फ़रवरी 1856 को कलेक्टर बन कर आये
4 फ़रवरी 1856 को इटावा के कलेक्टर के रूप में ए ओ ह्यूम की तैनाती अंग्रेज़ सरकार की ओर से की गयी थी। एक अंग्रेज़ ऑफिसर के तौर पर ए ओ ह्यूम की कलेक्टर के रूप पहली तैनाती थी।
Related imageक्षमतावान थे ए ओ ह्यूम
ह्यूम इटावा में 1867 तक तैनात रहे। प्रारम्भ से ही इन्होने अपनी कार्यक्षमता का परिचय देना शुरू कर दिया था। 16 जून 1856 को इन्होने इटावा की जनता के स्वास्थ्य के मद्देनज़र मुख्यालय में एक सरकारी हस्पताल को खुलवाया  और अपने अंश से 32 स्कूलों का निर्माण करवाया ,जिसमें 5683 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत रहे। उस समय बालिका शिक्षा पर अंकुश होने के कारण मात्र दो ही बालिकाएं स्कूल में आई।
बड़ा व्यापारिक केंद्र खुलवाया
ह्यूम ने इटावा को एक बड़ा व्यापारिक केंद्र बनाने का निर्णय लेते हुए अपने उपनाम ह्यूम से ह्यूम गंज की स्थापना करके एक हॉट बाजार खुलवाया ,जो आगे चलकर होमगंज के रूप में एक बड़ा व्यापारिक केंद्र बन गया।
ह्यूम ने शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया
इन्होने अपने कार्यकाल के दौरान इटावा शहर में मैट्रिक शिक्षा के उत्थान की दिशा में काम करना आरम्भ कर दिया। जिस स्कूल का निर्माण ह्यूम ने 17500 रुपए से शुरू किया था, 22 जनवरी 1861 को सम्पूर्ण हुआ।  जिसे ह्यूम एजुकेशन स्कूल का नाम दिया गया। आज जिसका सञ्चालन इटावा की हिन्दू एजुकेशनल सोसाइटी सनातन धर्म इंटर कॉलेज के नाम से कर रही है।
चर्च का भी निर्माण
समाज के उत्थान के लिए स्कूल खुलवाने के अतिरिक्त इन्होने इटावा में एक चर्च का भी निर्माण करवाया। और इसके निकट एक इटावा क्लब की स्थापना की ताकि इटावा घूमने आये अतिथि वहां विश्राम कर सके।क्योंकि इससे पूर्व वहां इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी। लेकिन सितम्बर 1944 की मूसलाधार बारिश में यह भवन धराशाही हो गया, जिसका  नवंबर 1946 में 35000 रुपयों की लागत  से पुनःनिर्माण किया गया।
ब्रिटिश सरकार ने भेजा लम्बी छुट्टी पर
aohyum-soniya-congress1857 ग़दर के बाद इटावा में ह्यूम ने एक शासक के रूप में  जो जनता को कठिनाइएं झेलनी पड़ी, उसकी रिपोर्ट ह्यूम ने 27 मार्च 1861 को ब्रिटिश सरकार को भेजी ,वह भारतीय पक्ष में होने के कारण लम्बी छुट्टीओं पर भेज दिया।  लेकिन 1 नवंबर को ह्यूम को सरकार से माफ़ी मांगनी पड़ी, उसके उपरांत 14 फ़रवरी 1862 को पुनः इटावा का कलेक्टर नियुक्त कर दिया गया।
वैसे तो यह एक लम्बी कहानी है। लेकिन केवल इतना ही ह्यूम का कार्यकाल एक प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है कि ह्यूम ने जिस कांग्रेस के स्थापना की थी वह ब्रिटिश कांग्रेस थी या भारतीय कांग्रेस ? जब ब्रिटिश नागरिक ह्यूम ने भारतीय कांग्रेस की स्थापना की थी तो वर्तमान कांग्रेस जब सोनिया गांधी,जो एक विदेशी हैं ,को अपना सकती है फिर ह्यूम को क्यों नहीं ? दूसरे यह की कांग्रेस का वास्तविक संस्थापक ए ओ ह्यूम हैं ना कि जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी। फिर भी पार्टी को नेहरू और गांधी ही की कांग्रेस कहा जाता है। क्या पार्टी, संस्थापक ह्यूम का अपमान नहीं कर रही ?
फिर ह्यूम ने जिस कांग्रेस की स्थापना की थी वह तो न जाने कितनी बार टूट चुकी है। न जाने कितनी बार चुनाव चिन्ह बदला। फिर भी पुरानी कांग्रेस कहा जाता है।जो की अनुचित है। यूँ तो देश में खोजी पत्रकारों की कमी नहीं ,एक ठूंठों हज़ारों मिल जायेंगे ,लेकिन लगता है देश में खोजी पत्रकारों का अकाल पड़ चूका है, चापलूस पत्रकारों की कमताई नहीं , बल्कि बाढ़ आई हुई है।
कांग्रेस पार्टी 131 साल पुरानी पार्टी नहीं है
Image result for congress symbolटीवी चैनलों और अखबारों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी अपना 131वां जन्मदिवस मना रही है. जब एक राष्ट्रीय पार्टी अपनी उम्र और जन्मदिन गलत बताने लग जाए और मीडिया उसे दिखाने भी लग जाए तो हैरानी होती  है।  कांग्रेस पार्टी ने कुछ दिन पहले टीपू सुल्तान का भी जन्मदिन गलत तारीख को मनाया था।  हैरानी तब होती है कि जब बुद्धिजीवी वर्ग भी चुपचाप तमाशा देखता है और कांग्रेस के इस महाझूठ पर हां में हां मिला देता है।  वर्तमान में जो कांग्रेस है वो गांधी, नेहरू, मौलाना आजाद और पटेल की कांग्रेस नहीं है।  यह इंदिरा गांधी द्वारा कांग्रेस से कई बार अलग होकर बनाई गई कांग्रेस पार्टी है. पहली बार इसका जन्म 12 नवंबर 1969 में हुआ जब कांग्रेस पार्टी से इंदिरा गांधी को बर्खास्त कर दिया गया था और उन्होंने अपनी एक अलग पार्टी कांग्रेस-(रिक्वीजीशन) की स्थापना की थी. नेहरू-पटेल-आजाद की कांग्रेस का चुनाव चिन्ह जोड़ा बैल था. लेकिन जब इंदिरा गांधी ने अलग पार्टी बनाई तो उन्हें यह चिन्ह नहीं मिला. तकनीकी तौर पर उसी दिन से इस पार्टी का रिश्ता पुरानी कांग्रेस से अलग हो गया. यह चुनाव चिन्ह कांग्रेस (आर्गनाइजेशन) के पास रहा क्योंकि बड़े-बड़े स्वतंत्रता सेनानी इंदिरा के विरोध में थे. यही वजह है कि इंदिरा गांधी ने गाय-बछड़े को अपना सिम्बल बनाया था. कई लोग यह मानते हैं कि गाय-बछड़ा प्रतीकात्मक रूप से इंदिरा और संजय गांधी थे.
इमरजेंसी के बाद कांग्रेस (आर) का फिर से विभाजन हुआ. 1977 के चुनाव में इंदिरा गांधी की तानाशाही नीतियों और प्रवृति की वजह से कांग्रेस (आर) की हार हुई थी. पार्टी नेताओं ने खुल कर इंदिरा का विरोध किया. जिससे पार्टी दो फांक में बंट गई. विरोध झेलने में इंदिरा गांधी को परेशानी होती थी इसलिए उन्होंने अलग पार्टी बनाई जिसका नाम रखा कांग्रेस (आई) मतलब इंदिरा कांग्रेस. इमरजेंसी के काले कारनामों की वजह से पार्टी का सिम्बल बदनाम हो चुका था. इस वजह से इंदिरा कांग्रेस को फिर से नया चुनाव-चिन्ह लेना पड़ा. इस बार इंदिरा ने पंजे के निशान को चुना. इंदिरा गांधी एक ऑथोरिटेरियन नेता थीं. सरकारी मशीनरी पर उनका पूरी तरह से नियंत्रण था. इलेक्शन कमीशन आज की तरह आजाद नहीं था. इसलिए, इंदिरा गांधी ने इलेक्शन कमीशन पर दबाव डाला और कांग्रेस आई का नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस बदलवा दिया. असहाय और लाचार इलेक्शन कमीशन ने स्वीकृति दे दी. 1981 से इंदिरा कांग्रेस का नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस पड़ गया. यह एक ऩई पार्टी थी लेकिन नाम पुराना था.
इस हिसाब से वर्तमान कांग्रेस की आयु पहले विभाजन के बाद से 46 वर्ष या फिर दूसरे विभाजन के हिसाब से 37 वर्ष या फिर इंडियन नेशनल कांग्रेस के नामकरण के बाद से 34 साल होनी चाहिए. समझने वाली बात यह है कि महात्मा गांधी, बालगंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल की जो कांग्रेस थी वो कई बार टूटी. यहां तक कि इंदिरा गांधी की कांग्रेस भी कई बार टूटी. कांग्रेस से टूट कर ना ना प्रकार की कांग्रेस की स्थापना हुई. अगर सोनिया-राहुल की कांग्रेस 131 साल पुरानी है तो उन सभी ना ना प्रकार की पार्टियों की आयु भी 131 साल होनी चाहिए. उन्हें भी गांधी-नेहरू-बोस-पटेल-आजाद की पार्टी कहलाने का उतना ही हक है जितना सोनिया-राहुल की कांग्रेस को है. हकीकत तो यह है कि 2015 में यह एक पहेली ही है कि कौन असली कांग्रेस है और कौन नकली कांग्रेस है. यह इसलिए क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर तो कांग्रेस में विभाजन हुआ ही, साथ ही साथ राज्य स्तर पर भी कांग्रेस टूटती और बिखरती रही.
आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस पार्टी 1951 में टूटी जब जे. कृपलानी ने इससे अलग होकर किसान मजदूर प्रजा पार्टी बनाई और एन जी रंगा ने हैदराबाद स्टेट प्रजा पार्टी बनाई. इसी साल कांग्रेस से अलग होकर सौराष्ट्र खेदुत संघ बनी. 1956 में कांग्रेस फिर टूटी जब सी राजगोपालाचारी ने इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी बनाई. इसके बाद 1959 में बिहार, राजस्थान, गुजरात और उड़ीसा में भी कांग्रेस पार्टी टूटी. यहां कांग्रेस से अलग होकर कांग्रेसी नेताओं ने स्वतंत्र पार्टी बनाई. 1964 में के एम जॉर्ज ने केरल-कांग्रेस बनाई. 1966 में उड़ीसा में हरकृष्णा महाताब ने उड़ीसा-जन-कांग्रेस बनाई. 1967 में कांग्रेस पार्टी से चरण सिंह अलग हुए और भारतीय क्रांति दल बनाया. वहीं बंगाल में इसी साल अजय मुखर्जी ने बांग्ला-कांग्रेस का ऐलान कर दिया. अगले साल कांग्रेस मणिपुर में बीचोबीच टूटी. 1969 में कांग्रेस पार्टी से बीजू पटनायक और मारी चेन्ना रेड्डी अलग हुए और उत्कल-कांग्रेस और तेलंगाना प्रजा समिति पार्टियां कांग्रेस के विरोध में खड़ी हो गई.
1978 में कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गोवा में कांग्रेस पार्टी फिर से टूटी. इस बार इंडियन नेशनल कांग्रेस(उर्स) बनी. इन राज्यों में जो लोग कांग्रेस में बचे थे उनमें फिर से 1981 में बंटवारा हुआ. इस बार शरद पवार पार्टी से अलग हो गए और इंडियन नेशनल कांग्रेस सोशलिस्ट बनी. इसी साल बिहार में जगजीवन राम ने कांग्रेस से अलग होने का फैसला किया और उन्होंने जगजीवन-कांग्रेस पार्टी की स्थापना की. 1984 में असम में शरत चंद्र सिन्हा ने कांग्रेस से अलग होकर अपनी अलग पार्टी बना ली. 1986 में प्रणब दा ने विभाजन का झंडा बुलंद किया और राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस बनाई. 1988 में शिवाजी गणेशन ने तमिलानाडु में कांग्रेस को तोड़कर टीएमएम पार्टी बनाई. इसी तरह 1994 में तिवारी कांग्रेस बनी जिसमें नारायण दत्त तिवारी, अर्जुन सिंह, नटवर सिंह शामिल हुए. 1996 में तो कांग्रेस से टूटकर कई राज्यों में नई पार्टियों को जन्म हुआ. इस साल कांग्रेस को विभाजित करने वाले नेताओं में कर्नाटक में बंगरप्पा, अरुणाचल प्रदेश में गेगांग अपंग, तमिलनाडु में मुपनार, मध्यप्रदेश में माधवराव सिंधिया शामिल थे. अगले साल यानि 1997 में कांग्रेस बंगाल और तमिलनाडु में फिर से टूटी. बंगाल में ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस बनाई वहीं तमिलनाडु में बी रामामूर्ति ने मक्काल कांग्रेस की स्थापना की.
कांग्रेस 1998 में पार्टी गोवा, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र में टूट कर क्रमशः गोवा राजीव कांग्रेस, अरुणाचल कांग्रेस, ऑल इंडिया इंदिरा कांग्रेस (सेकुलर), महाराष्ट्र विकास अगाढ़ी बनी. इसी तरह 1999 में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी बनी और जम्मू कश्मीर में मुफ्ती सईद ने कांग्रेस से अलग होकर पीडीपी बनाई. फिर, 2000 से अब तक पार्टी तमिलनाडु, पांडिचेरी, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, बंगाल और आंध्रप्रदेश में टूट चुकी है. कांग्रेस के इतिहास पर सोनिया-राहुल की मोनोपॉली नहीं हो सकती है क्योंकि आज जो कांग्रेस पार्टी है वो भी मूल कांग्रेस से अलग होकर ही बनी है. सोनिया-राहुल की कांग्रेस का आजादी दिलाने वाली कांग्रेस से ठीक वैसा ही रिश्ता है जैसे कि नवीन पटनायक का उस कांग्रेस से है. जैसा कि ममता बनर्जी और शरद पवार का आजादी दिलाने वाली कांग्रेस से है. इतिहास के पन्नों को पलटने वाले कांग्रेसी नेताओं को कांग्रेस पार्टी में हुए विभाजन का इतिहास पढ़ना चाहिए और वर्तमान कांग्रेस का चेहरा ढूंढना चाहिए. आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी उस तरह से टूटी है जैसे कार का शीशा चकनाचूर हो जाता है. कांग्रेस के नेताओं को यह बताना चाहिए कि इतिहास के थपेड़े में चकनाचूर हुई कांग्रेस नामक शीशे के कांच के किस टुकड़े में सोनिया-राहुल की कांग्रेस का चेहरा दिखाई देता है. जिस कांग्रेस की दुहाई सोनिया-राहुल कांग्रेस के कार्यकर्ता देते हैं वो कांग्रेस कब की खत्म हो चुकी है.
बोफोर्स, 2 जी, कोयला, कॉमनवेल्थ, आदर्श आदि जैसे सैकड़ो घोटालों से सुशोभित सोनिया-राहुल पारिवार वाली कांग्रेस पार्टी के नेता जब कहते हैं कि उनकी कांग्रेस पार्टी ने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई थी तो हैरानी होती है. आजादी दिलाने वाले महापुरूषों की पार्टी घोटालों वाली पार्टी नहीं हो सकती. नेहरू-पटेल-मौलाना आजाद की पार्टी वोटबैंक की राजनीति करने वाली पार्टी नहीं हो सकती. स्वतंत्रता-सेनानियों की पार्टी किसी की प्राइवेट प्रोपर्टी नहीं हो सकती है. देश को आजादी दिलाने वालों की पार्टी बिना चुनाव के अध्यक्ष चुनने वाली पार्टी नहीं हो सकती. गांधी की पार्टी झूठ बोलने वालों की पार्टी नहीं हो सकती. सोनिया-राहुल की पार्टी वो कांग्रेस है जिसे इंदिरा गांधी ने कांग्रेस से अलग होकर बनाया था लेकिन सोनिया-राहुल और उनके प्रवक्ता खुलेआम झूठ बोलकर लोगों को झांसा देने में लगे है.
कांग्रेस पार्टी की रणनीति साफ है. सोनिया-राहुल की कांग्रेस महापुरुषों का नाम लेकर, उनकी तस्वीरें लगाकर, झूठा इतिहास बता कर अपने घोटालों और निकम्मेपन को छिपाना चाहती है. सच्चाई ये है कि वर्तमान कांग्रेस पार्टी गांधी, पटेल, आजाद, तिलक, बोस आदि जैसे महापुरुषों वाली कांग्रेस नहीं है. यह कांग्रेस सोनिया-राहुल की कांग्रेस है जिसमें एक से बढ़कर एक घोटालेबाजों का वर्चस्व है. यह सामंती प्रवृति वालों की कांग्रेस है. यह पार्टी सोनिया-राहुल की निजी सम्पत्ति है. इस पार्टी की राजनीति सोनिया गांधी के चरणों से शुरू होकर राहुल गांधी की वंदना में खत्म होती है. सोनिया-राहुल की कांग्रेस को न तो आजादी की लड़ाई से कुछ लेना देना है और न ही वो देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के राजनीतिक वारिस हैं. जिस पार्टी ने स्वतंत्रता संग्राम की विचारधारा को ही दफना दिया उसे स्वतंत्रता संग्राम की विरासत पर बात करने की कोई नैतिक अधिकार नहीं है. सोनिया गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष बनने से ठीक 62 दिन पहले पार्टी की सदस्य बनी थीं. महज 62 दिनों में ही वो पार्टी अध्यक्ष बन गई. यह कीर्तिमान तो स्वयं गांधी और नेहरू नहीं बना सके. यह कांग्रेस पार्टी में व्याप्त एक परिवार के प्रति दासता का परिचायक है. इस हरकत ने एक ही झटके में उन सभी शहीदों को शर्मसार कर दिया जिन्होंने देश में प्रजातंत्र की स्थापना के लिए अपनी जानें दीं. इसलिए, सोनिया-राहुल को स्वतंत्रता संग्राम के बारे बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. सोनिया-राहुल की कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ इंदिरा गांधी की राजनीतिक वारिस है जिसके चेहरे पर इमरजेंसी का स्याह दाग है। इमरजेंसी में सैकड़ों नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं को रात के अँधेरे में गिरफ्तार कर जेलों में भर दिया था।समाचार पत्रों को इंदिरा गांधी के विरुद्ध लिखने की इज़ाज़त नहीं थी ,सेंसरशिप लगा राखी थी। इंदिरा ने अपने विरोधिओं पर कितने ज़ुल्म ढाये थे ,आज का पत्रकार भूल गया और न ही इतिहास के झरोखों में झांकने का प्रयास कर अपनी रोटी नहीं गंवाना चाहता। 

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी...