नोटबंदी होने के बाद से सबसे ज्याद अगर डरे हुए है तो वो है कालेधन रखने वाले ! क्यूंकि इनकम टैक्स के साथ-साथ ख़ुफ़िया विभाग भी दिन रात कालेधन वालो को पकड़ रहा है ! और उनका सारा पैसा जब्त कर रहा है ! इसमें सबसे ज्यादा नए नोट ही पकडे जा रहे है !सूत्रों के अनुसार ये सारी कार्यवाही पीएमओ के द्वारा की जा रही है ! और पीएमओ की सूचना पर ही ख़ुफ़िया विभाग छापा मार रही है ! और छिपाये गए कालेधन को पकड़ कर जब्त कर रही है !
फोन से जानकारी-जब से प्रधानमंत्री मोदी जी ने नोटबंदी की है उसी दिन से पीएमओ के पास लागातार कम से कम 15 से 20 टेलीफोन कॉल्स आ रही है ! अभी तक पीएमओ को लगभग 600 से ज्यादा कॉल आ चुकी है ! इन कॉल के द्वारा कालाधन रखने वालो के नाम पते बताये जा रहे है ! और उन्ही के आधार पर पीएमओ स्टाफ अपनी ख़ुफ़िया एजेंसी को आगाह कर रही है ! और ख़ुफ़िया एजेंसी कालेधन रखने वालो को पकड़ रही है !
फोन से जानकारी-जब से प्रधानमंत्री मोदी जी ने नोटबंदी की है उसी दिन से पीएमओ के पास लागातार कम से कम 15 से 20 टेलीफोन कॉल्स आ रही है ! अभी तक पीएमओ को लगभग 600 से ज्यादा कॉल आ चुकी है ! इन कॉल के द्वारा कालाधन रखने वालो के नाम पते बताये जा रहे है ! और उन्ही के आधार पर पीएमओ स्टाफ अपनी ख़ुफ़िया एजेंसी को आगाह कर रही है ! और ख़ुफ़िया एजेंसी कालेधन रखने वालो को पकड़ रही है !
मोदी जी पर जनता का भरोसा-जिस प्रकार से कालाधन पकड़ा जा रहा है ! उससे पता चलता है कि भारत की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर अत्यधिक विश्वास कर रही है ! इसलिए फ़ोन के द्वारा कालेधन रखने वालो के नाम और पता पीएमओ को बता रही है ! उन्ही के निर्देश पर ही पीएमओ अपने ख़ुफ़िया विभाग को जानकारी दे रहा है !
हेल्पलाइन नंबर- नोटबंदी के बाद पीएमओ की तरफ से जनता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ! पीएमओ ने कालेधन रखने वालों की जानकारी देने के लिए एक सार्वजानिक रूप से ईमेल भी जारी किया है ! ईमेल भेजने वाले का नाम और पता भी गुप्त रखने की बात की है ! इसीलिए भारत की ईमानदार जनता फ़ोन और ईमेल के माध्यम से कालेधन रखने वालो के नाम और पते फ़ोन पीएमओ तक पहुँचा रही है !
https://youtu.be/sSXft9oK_NE
Comments