मोदी ने दिसम्बर 30 को डिजिधन मेले के समापन अवसर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 'Bheem' एप लांच किया। इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला, उन्होंने बिना नाम लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि आज बड़े बड़े पदों पर रहे लोग भी कहते हैं कि ये कैसे हो सकता है, देश में इतने आदमी गरीब हैं, इतने आदमी अनपढ़ हैं, मोबाइल फोन कहाँ है जो मोदी कैशलेस की बात कर रहे हैं।
मोदी ने कहा कि निराशा में पले बढे लोगों के लिए मेरे पास कोई औषधि नहीं है लेकिन आशावादी लोगों के लिए मेरे पास हजारों औषधि हैं। उन्होंने कहा कि Bhim एप आशावादी लोगों के लिए ऐसी औषधि है जो उन्हें बहुत लाभ देगी और सिक्कों और नोटों में होने वाला व्यापार डिजिटल पेमेंट में बदल जाएगा।
मोदी ने कहा कि आज कोई धोबी और छोटी सी हजाम की दुकान चालाने वला सोच भी नहीं सकता कि बैंक उन्हें लोन भी दे सकता है। कोई अखबार बेचने वाले भी नहीं सोच सकता कि बैंक उसे पैसे देगा, इसका कारण यह है कि हमने व्यवस्था ही ऐसी बना रखी है।
मोदी ने कहा कि हमारा एप भीम सामान्य चीज नहीं है, आप के परिवार के लिए वह आर्थिक महासत्ता बनने वाला है क्योंकि अगर कोई धोबी डिजिटल पेमेंट करना शुरू करेगा तो उसका पूरा टैक रिकॉर्ड तैयार हो जाएगा कि आज इतना रूपया आया, आज इतना रूपया बचा, इतना खर्च हुआ, अगर उसको बैंक में जमा करना होगा तो वह बैंक को दिखा देगा कि मेरे पास इतने रुपयों का व्यापार होता है आप चेक कर लीजिये। मुझे पांच हजार रुपये के लोन की जरूरत है आप दे दीजिये तो बैंक उसे तुरंत पांच मिनट में लोन दे देगा।
मोदी ने कहा कि यह व्यवस्था ऐसी है कि अब गरीबों को साहूकारों के पास मोटे व्याज पर कर्ज लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। अब वह दिन दूर नहीं होगा कि पांच मिनट के भीतर भीतर उसके खाते में पांच हजार रुपये मिल जाएंगे। यह बहुत जल्द होने वाला है। उन्होंने 'Bheem' एप को देशवासियों को समर्पित करते हुए कहा कि यह देशवासियों को 2016 के साथ साथ 2017 का अद्भुत नजराना है क्योंकि 2016 कल समाप्त हो रहा है और 2017 परसों शुरू हो रहा है।
Bhim डाउनलोड करें:
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.org.npci.upiapp&rdid=in.org.npci.upiapp
मोदी ने कहा कि Bhim एप किसानों, गरीबों और आदिवासियों को ताकत देते वाला है इसलिए इस एप का नाम उस महापुरुष के नाम से रखा गया है जिसनें अपना जीवन दलितों, पीड़ितों और सोशितों के खफा दी थी।
मोदी ने कहा कि Bhim एप किसानों, गरीबों और आदिवासियों को ताकत देते वाला है इसलिए इस एप का नाम उस महापुरुष के नाम से रखा गया है जिसनें अपना जीवन दलितों, पीड़ितों और सोशितों के खफा दी थी।
मोदी ने कहा कि कुछ लोग होते हैं जिसका जीवन निराशा से ही शुरू होता है और निराशा में ही ख़त्म हो जाता है, ऐसे निराशावादी लोगों के लिए अभी तो कोई औषधि उपलब्ध नहीं है, ऐसी लोगों की निराशा उन्हें मुबारक हो।
जब से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्य सभी में नोटबंदी के विरोध में भाषण दिया है और नोटबंदी को Organised Loot बताया है प्रधानमंत्री मोदी उनके पीछे पड़ गए हैं और सभी भाषणों में मनमोहन सिंह का मजाक जरूर उड़ाते हैं, दिसम्बर 30 को उन्होंने इशारों इशारों में फिर से मनमोहन सिंह पर हमला किया।
मोदी ने कहा कि आप तीन साल पहले के अखबार उठाकर देख लीजिये, पुराने यूट्यूब पर विडियो देख लीजिये, क्या दिखाई देगा, कोयले में कितना गया, 2G में कितना गया, यही खबर रहती थी कि कितना गया लेकिन आज यही खबर रहती है कि आज कितना आया।
मोदी ने कहा कि वक्त वक्त की बात है, यही देश, यही लोग, यही कानून, यही सरकार, यही सरकार, यही फाइलें, यही नियम लेकिन उस वक्त जाने की चर्चा होती थी लेकिन ये भी एक वक्त है कि आज आने की चर्चा हो रही है।
मोदी ने कहा कि आज लोग हिसाब लगा रहे हैं कि सोमवार को कितना आया, मंगलवार को कितना आया, अगर देश के गरीबों के लिए काम करने का जज्बा हो तो इश्वर सब कुछ करने की ताकत देता है।
मोदी ने कहा कि आज लोग हिसाब लगा रहे हैं कि सोमवार को कितना आया, मंगलवार को कितना आया, अगर देश के गरीबों के लिए काम करने का जज्बा हो तो इश्वर सब कुछ करने की ताकत देता है।
मोदी ने कहा कि - मै हैरान हूँ, एक नेता ने बयान दिया कि मोदी ने खोदा डूंगर यानी पहाड़ और निकली चुहिया।
मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे चुहिया ही निकालनी थी क्योंकि वही तो सबकुछ खा जाती थी। मोदी ने कहा कि किसान मेहनत करके अनाज का ढेर पैदा करता है लेकिन अगर वहां पर दो चुहिया आ जाएं तो वह चोरी चोरी सबकुछ खा जाती हैं।
मोदी ने सवाल पूछने वाले नेता का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने कम से कम सच तो बोला, ये चुहिया ही पकड़ने का काम था क्योंकि वही लोग गरीबों का धन खा जाते थे और यह काम अभी भी तेज गति से चल रहा है।
Comments