Skip to main content

Conversion was main objective behind Mother Teresa’s service : Mohan Bhagwat

teresa-bhagwat
 RSS chief Mohan Bhagwat on February 23 said there was a motive behind the service Mother Teresa provided to the poor — to convert them to Christianity.
Inaugurating an orphanage and a women’s home in Bharatpur, Bhagwat said, “Here we will not provide service like that rendered by Mother Teresa. It is possible that her kind of work was good but there was a motive behind that service.
It was to convert those she served to Christianity. Someone wants to convert others to Christianity, that is another thing, but to do it under the garb of social service is to devalue that service.
Here, nothing like that will happen. In our country, social service is done like this, selflessly, completely selflessly.”
His comments come less than a week after Prime Minister Narendra Modi said the government “will ensure that there is complete freedom of faith and that everyone has the undeniable right to retain or adopt the religion of his or her choice without coercion or undue influence”.
Bhagwat, who is on a tour of Rajasthan, was addressing locals, Sangh workers and elected representatives. On Monday, he was invited to inaugurate a Mahila Sadan and a Bal Shishu Gopal Griha by Apna Ghar Seva Samiti, a local NGO. The event was attended by Tourism Minister Krishnendra Kaur Deepa, BJP state vice-president Bhajanlal Sharma, MP Bahadur Koli and other sitting and former legislators.
Bhagwat’s comments evoked sharp reactions. Rajasthan Pradesh Congress Committee chief Sachin Pilot said, “This sort of talk by hardline right-wing forces casting aspersions on eminent people like Mother Teresa is a deliberate attempt to whip up negative emotions and distort history. If these people call themselves nationalists, they should engage in nation building.”
Sunita Kumar, spokesperson of Missionaries of Charity (MOC), said ‘Mother shelters’ set up by Mother Teresa for the destitute accommodated everyone, irrespective of their religion. “The physically and mentally challenged at these homes, when they passed away, were cremated or buried according to their faith. In the past 50 years that I have been associated with MOC and during the time I worked with Mother Teresa, I have not seen a single case wherein people were asked to convert to Christianity or there was any complaint of biased treatment owing to a person’s faith,” Kumar said.
I wish people knew more about Mother before making such comments. Even now, at Mother House on special occasions, mass prayers are organised and people of all religions participate and offer prayers according to their religion,” she added.
Delhi Archbishop Anil Couto said, “The RSS has made such statements earlier as well, even when Mother Teresa was living. It is nothing new. It is because of their hatred of other religions that they are making such statements. It is preposterous of them to allege something as false as the fact that the Sisters of Missionaries convert the poor and the destitute when they give the poor shelter and dignified lives. Persons of any religion come and live in the shelter homes run by the Missionaries and they live by their individual and original faiths.”

He added, “It looks like the Sangh Parivar is trying to assert itself by refuting the PM’s recent call for religious harmony.”

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी...