Skip to main content

What stature does Nawaz Sharif have to 'insult' PM, asks Narendra Modi

New Delhi: After Bhopal and Trichy, it was capital's turn to chant Narendra Modi’s name as the BJP’s prime ministerial candidate took centrestage on Aeptember 29 for Delhi’s Vikas Rally. However BJP president Rajnath Singh, senior leaders LK Advani and Sushma Swaraj chose to stay away from Gujarat CM's first rally in Delhi after his anointment as party’s face for 2014 polls. 

Reaching out to the masses ahead of the 2014 General Elections, Modi reiterated that people of the country must oust the UPA government and rid the country of Congress' divisive rule. He took a dig at Delhi Chief Minister Sheila Dikshit and said that she was the 'happiest CM in India' because she has no work to do other than cutting ribbons. 


“Sheila Dikshit has no responsibility but to blame Delhi's problems on Centre or someone else,” Modi said. Tearing into Sheila’s track record, Modi said CWG was not only about money loss but it also robbed us of our future and affected our sportsman spirit. 

On the issue of security in the national capital, Modi said, “When an incident like the Delhi December 16 gang-rape occurs, all she can do is to advise women to return home early.” 

Modi addressing the huge crowd wooed the naujavan (youth), another pet theme of his, and said that employment guarantee, a life of self-reliance and pride is essential for the youth. He pointed out that six crore youngsters received jobs when the NDA government was in power. The future of the youth depends on dislodging the UPA and Congress government, he exhorted the crowds. 

Raising the issue of electricity deficit, He said that several power plants are lying defunct when in parts of the country there is no electricity even today. “20,000 MW power is not generated, because the Congress government lacks disha(direction) and drishti (vision),” Modi told the crowd. 

Similarly, he compared India’s growth progress with China, saying that the UPA government has added only 3,000 kms of new railway lines during its regime while China has added 11,000 kms of the same. 

In his frontal attack on Prime Minister Manmohan Singh, Modi accused him of marketing India’s poverty before America. He also raked up the Nawaz Sharif barb at the PM in New York saying that he is deeply hurt by “dehati aurat” comment by the Pak PM about Dr Singh. Modi questioned, “What stature does the Pakistani prime minister have to make such a comment?” 

He said that Sharif got the courage to make such a statement as our PM has lost respect within his own party and even Rahul Gandhi calls his decisions ‘nonsense’. “Country doubts if PM will be able to effectively deal with Pakistan. PM should remember the widows of soldiers when he meets Sharif,” Modi said. 

Taking a potshot at Rahul, Modi asked the Congress whether the government should work for the public or on the whims and fancies of a ‘yuvraj’ (prince). 

Modi said that the country’s diamond jubilee is coming soon, and asked the crowd what kind of government and country would they like to see at that time? “The country now needs a dream team not a ‘dirty’ team,” Modi stressed.
Assuring that the BJP and Narendra Modi will never betray the people of the country, Modi called himself a humble ‘sevak’ (servant) and mentioned his humble background.

Modi signed off by asking the crowd to chant 'Vande Mataram' as loud as possible so that PM Singh derives courage from it in New York.

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी...