Skip to main content

Sajjan Kumar acquitted in 1984 riots case; shoe thrown at judge

New Delhi: In a big relief to Congress leader Sajjan Kumar, a special CBI court in Karkardoma on April 30 acquitted him of all charges leveled against him in a case related to the 1984 anti-Sikh riots in Delhi. 

The case pertains to violence in the Delhi Cantonment area. The Congress leader was charged with murder, robbery, rioting, inciting violence, and damaging public property in that case. 

The verdict left various Sikh groups in a state of anguish and anger and triggered sharp protests outside the district court. 

So deep was the resentment over Kumar's acquittal that a shoe was thrown at District Judge JR Aryan after he pronounced his verdict. 

Judge Aryan, however, convicted all the five accused in the case. 

District Judge JR Aryan had reserved the verdict on the case on April 16, after counsels for the Central Bureau of Investigation (CBI) and the six accused concluded their final arguments in the case. 

This is one of the three cases registered against the former Congress MP from Delhi. The five others who are facing trial for their alleged role in the killings are - Balwan Khokkar, Kishan Khokkar, Mahender Yadav, Girdhari Lal and Captain Bhagmal. They all are accused of instigating a mob to attack and kill the Sikhs. 

The case against Sajjan Kumar was registered in 2005 on the recommendation of the Nanavati Commission. The CBI had filed two chargesheets against him and the other accused in January 2010. 

In its concluding arguments last week, the CBI told the court that there was a conspiracy of "terrifying proportion" between Kumar and the police during riots.
Kumar, a former MP from Outer Delhi, is also accused of instigating the mob during the riots in Sultanpuri area. Six people were killed in the violence there. 

The Congress leader and other co-accused Ved Prakash Pial alias Vedu Pradhan and Brahmanand Gupta had moved the Delhi High Court challenging the trial court order of framing charges against them in the Sultanpuri case. 

The Delhi High Court deferred its decision yesterday. 

The High Court said that "further hearing is required" on Kumar's plea and posted the matter for hearing on May 15. The court had reserved the order against him in December last year. 

Apart from murder and rioting, a lower court in 2010 charged Kumar and others for spreading enmity between two communities in the Sultanpuri case.

In 2010, the Supreme Court refused to quash the charges against Kumar and said the trial would continue against him. It had also pulled up the CBI for failing to conclude its arguments and taking too much time. 

Earlier this month, a Delhi court reopened an anti-Sikh riots case against another Congress leader Jagdish Tytler. He is accused of inciting a mob that killed three men during the riots. 

The 1984 anti-Sikh riots broke out after the assassination of the then Prime Minister Indira Gandhi on October 31, 1984. 

With Agency inputs

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी...