कटड़ा:माता वैष्णो देवी भवन पर आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस व खुफिया एजेंसियों के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। बेंगलूर से धमकी भरा ई-मेल लश्कर कमांडर सईद अनवर के नाम से बेंगलूर के एक साइबर कैफे से भेजा गया है। इस कैफे के संचालक पति-पत्नी से बेंगलूर पुलिस ने पूछताछ भी की है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर से भी पुलिस की विशेष टीम बेंगलूर रवाना हो गई है।
गौरतलब है कि शनिवार रात कटड़ा में स्थित एक निजी होटल मैनेजर को आतंकी गुट लश्कर-ए-तैयबा के नाम से ई-मेल भेजा गया था। इसमें अजमल कसाब की फांसी का बदला लेने के लिए कटड़ा आधार शिविर और भवन पर हमला करने की धमकी दी गई थी। पुलिस व खुफिया विभाग की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने होटल मैनेजर और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की।
एसपी मोहन लाल ने होटल मालिकों व व्यापारियों से बैठक कर हर आने जाने वाले का पूरा ब्योरा अपने पास रखने तथा संदिग्ध लोगों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने को कहा है। एसपी व अन्य अधिकारी पूरे नगर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने में जुटे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए कटड़ा से भवन तक सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है। आइजीपी जम्मू दिलबाग सिंह के अनुसार, पुलिस को अहम सुराग मिले है, जल्द ही जांच पूरी कर ली जाएगी।
Comments