Skip to main content

BJP pumps up the adrenaline as Narendra Modi arrives

This time Narendra Modi kept his appointment with party colleagues at the inaugural session of the National Executive and Council meeting in Surajkund near Delhi today. Whether or not he will be the party’s chosen leader for the next Lok Sabha polls, one thing is clear: he is clearly the most sought-after leader who has the pulse of party workers.

At around 11.30 am, there was a sudden commotion at the gates of the Surajkund meeting place on the Delhi-Haryana borders. “Hero Modiji has arrived,” a party worker shouted enthusiastically. The ordinary workers kept on falling and pushing each other to exchange greetings with the party strongman.

Modi is aware of his stature among his party colleagues, high and low, but he keeps changing his sartorial style. He discarded his trademark half-sleeve kurta for the occasion and chose a cream-coloured buttoned full sleeve kurta.

The BJP’s three-day conclave had started at the designated time of 11 am. But a group of party leaders and workers waited patiently outside main entrance. Their leader had not arrived yet. Unlike two previous National Executive meetings, when the suspense over his presence virtually hijacked the official agenda in terms of media headlines, this time he was coming for sure but had got delayed for about half-an-hour.

In a brief intervention at the meeting, Modi blasted the UPA government over the rationing of LPG cylinders. Expressing indignation over the Centre’s “unjust move of snatching the Gujarat government’s right” to distribute cooking gas through the state’s own gas pipeline network, he said Gujarat was the only state which had set up a 2,200 km gas grid with a view to making cooking gas available at cheaper rates compared to LPG cylinders provided by the Centre.

However, on the one hand, the Centre was multiplying the costs of crores of Gujarati households by rationing LPG cylinders, and, on the other, it was not allowing Gujarat to lay more gas distribution pipelines to provide gas at cheaper rates, he said.

He left the task of outlining the party’s electoral preparedness in the state—where elections are due in November-December—to another senior leader from the state, Purshottam Rupala. Having made his appearance and points, he left for Mumbai to attend “a pre-scheduled” function. He will return to the party conclave tomorrow afternoon and also be there for the following day’s deliberations and public rally.

A much larger body, the BJP National Council, comprising over 1,500 members, will meet onSept 27 and 28. Sept 25’s National Executive had a much smaller composition, around 150 members. Modi’s intervention is expected to be more prolonged when the proceedings are open and is done before the larger national council meeting.

The party has finalised its two slogans for Gujarat and Himachal assembly elections. For Gujarat, the slogan is: Sabka saath, sabka vikas (inclusive growth). For Himachal Pradesh – it’s Kaho dil se, BJP phir se

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी...