‘अपने घर बुलाकर कपड़े उतारने को कहा’ एक्ट्रेस ने साजिद खान के लिए कहा- इससे घटिया आदमी नहीं देखा: फिल्म प्रोड्यूसर पर पहले भी कई अभिनेत्रियों ने लगाए थे यौन उत्पीड़न के केस
साजिद खान, नवीना बोले (फोटो साभार: Bollywood Life/NBT) टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ और ‘मिले जब हम तुम’ में नजर आईं एक्ट्रेस नवीना बोले ने बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। नवीना ने साजिद को ‘बहुत बुरा आदमी’ बताया और कहा कि साजिद ने उन्हें अपने घर बुलाकर कपड़े उतारने के लिए कहा था। यह खुलासा नवीना ने सुभोजीत घोष के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने यह भी बताया कि साजिद ने इंडस्ट्री में कई दूसरी महिलाओं के साथ भी बुरा बर्ताव किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवीना ने कहा, “एक ऐसा भयानक आदमी था, जिससे मैं जिंदगी में कभी नहीं मिलना चाहती। उसका नाम साजिद खान है। उसने महिलाओं की बेइज्जती करने की सारी हदें पार कर दीं।” उन्होंने बताया कि यह वाकया 2004-2006 के बीच का है, जब वे ग्लैड्रैग्स में हिस्सा ले रही थीं। उस वक्त साजिद फिल्म ‘हे बेबी’ पर काम कर रहे थे। नवीना ने कहा, “जब स...