5 अप्रैल, 2024 को रात्रि 8 बजे दूरदर्शन ‘द केरल स्टोरी’ प्रसारित करने जा रहा है। दूरदर्शन पर प्रसारण से पहले ही वामपंथी-कॉन्ग्रेसी एक सुर में इसका विरोध करने लगे हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी प्रसारण को लेकर खफा हैं। उन्होंने दूरदर्शन के निर्णय की निंदा की है। कांग्रेस नेता वीडी सतीशन ने भी इस मामले में चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। 2023 में आई यह फिल्म केरल में लव जिहाद और इस्लामी आतंकी संगठन ISIS के प्रसार को लेकर बात करती है। दूरदर्शन आपके लिए लाया है ब्लॉकबस्टर फिल्म #TheKeralaStory । @sudiptoSENtlm के दमदार निर्देशन के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे @adah_sharma , योगिता बिहानी, @soniabalani9 और @Pranavmisshra जैसे शानदार सितारे।देखना न भूलें, शुक्रवार, 5 अप्रैल, रात 08:00 बजे सिर्फ़ #DDNational पर। pic.twitter.com/tPtdmGP84n — Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) April 4, 2024 केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ”दूरदर्शन द्वारा ध्रुवीकरण और भड़काऊ फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का प्रसारण अत्यंत निंदनीय है। राष्ट्रीय न्यूज चैनल को BJ...