उसका नाम ओरहान अवत्रामणि है। पर दुनिया जानती है ऑरी के नाम से। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स के साथ उसकी तस्वीरें हैं। हिरोइनें उसके साथ फोटो क्लिक करती हैं। करण जौहर अपने शो ‘कॉफी विद करण’ में उसकी बातें करते हैं। सब जानना चाहते हैं कि ये ऑरी करता क्या है? ऑरी की माने तो वह एक रात में 20 से 30 लाख रुपए सेल्फी से कमा लेता है। वाइल्डकार्ड एंट्री से बिग बॉस 17 के घर पहुँचे ऑरी ने शो के होस्ट सलमान खान से बातचीत में कई खुलासे किए। इन्हें सुन सलमान भी हैरान रह गए। उसने अपनी हत्या की कोशिशों से लेकर अपने काम के बारे में बात की। सलमान खान के सवालों का ऑरी ने अपने अंदाज में अजीबोगरीब जवाब दिए। मसलन, जब सलमान ने पूछा कि वे कितने फोन इस्तेमाल करते हैं तो जवाब में ऑरी ने कहा कि उनके सुबह, दिन और रात के इस्तेमाल के लिए 3 अलग फोन होते हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि इससे फोन्स की बैटरी खत्म नहीं होती। दावा किया कि उनके 5 मैनेजर हैं। सलमान के ये पूछने पर की वो इतने सारे फोन का क्या करते हैं। ऑरी ने कहा, “अच्छी तस्वीरों के बहुत सारे फायदे हैं। तस्वीरें वाले पल खत्म हो सक...