दुबई में बेची गई राखी सावंत की नंगी तस्वीरें, 50 लाख रूपए में आदिल खान ने की थी ‘डील’: हिरोइन ने खुद बताई शौहर की ‘करतूतें’, कहा- मेरे कपड़े फाड़े
राखी सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शौहर आदिल खान पर लगाए नंगी तस्वीरें बेचने का आरोप (साभार-टाइम नाउ) बॉलीवुड सनसनी राखी सावंत फिर से सुर्ख़ियों में हैं। इस बार उन्होंने 23 अगस्त, 2023 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने शौहर आदिल खान दुर्रानी पर उनकी नग्न तस्वीरें और वीडियो बेचने का आरोप लगाया है। एक बड़ा दावा करते हुए राखी ने कहा कि 50-50, 47-47 लाख में आदिल खान ने उनकी नग्न तस्वीरें और वीडियो दुबई में बेचीं हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राखी सावंत ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा, “मेरे शौहर आदिल खान दुर्रानी ने मेरे न्यूड वीडियो रूपए 50-50, रूपए 47-47 लाख में लाख में बेचे हैं, जिसमें एक में मैं हनीमून के समय टब में बैठी हूँ, बाथरूम में नहा रही हूँ, उनके साथ बिस्तार में हूँ, सारे वीडियो शूट करके, मेरे नग्न वीडियो, एक अरब को बेचे है, अपनी बीबी का वीडियो बेचा है, किसको बेचा है पता नहीं।” राखी को यह भी याद आया कि आदिल की बहन शैली उन्हें एक कार देना चाहती थी और उसने इसे लेने के लिए राखी को मैसूर आने के लिए कहा था। राखी ने कहा कि उन्होंने शैली ...