Skip to main content

‘2019 का पहला रुझान :‘विपक्ष ’40 लाख’ वोटों से पीछे चल रहा है’ -- परेश रावल

असम: खुद NRC अफसर का ही नहीं है सूची में नाम, आर्मी जवान, गजटेड अधिकारी भी नहीं माने गए 'भारतीय नागरिक'
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 
असम में राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (NRC) के मसौदे से जिन लोगों के नाम छूटे थे उनमें सरकार द्वारा नियुक्‍त फील्‍ड लेवल अफसर मोइनुल हक तक शामिल हैं, जिन्‍होंने खुद रजिस्‍टर में लोगों के नाम तस्‍दीक कराने के बाद दर्ज कराए। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि असम में उदलगुडी जिले के एक शिक्षक का नाम भी एनसीआर के अंतिम मसौदे में नहीं है जब यह मसौदा जारी हुआ तब जिन लोगों के नाम छूट गए, उनमें अजीब सा डर देखा गया ह‍क खुद अपना नाम गायब होने पर हैरान हैं वह उन 55 हजार सरकारी कर्मचारियों व कांट्रेक्‍ट वर्करों में से एक थे, जिन्होंने एनआरसी को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया को पूरा किया लेकिन वह खुद गिनती से बाहर हो गए उनके मुताबिक वह इस बारे में वरिष्‍ठ अधिकारियों से बात करेंगे कि आखिर ऐसा हुआ कैसे? उन्‍हें भारतीय नागरिक क्‍यों नहीं माना गया?
छूटे लोगों में एक जवान व गजटेड अफसर शामिल
अन्‍य लोग जो छूटे हैं उनमें आर्मी जवान, सीआईएसएफ हेड कांस्‍टेबल, एजी ऑफिस के गजटेड अफसर और असम पुलिस स्‍पेशल ब्रांच के एक एसआई तक शामिल हैं एएसआई मुख्‍यमंत्री सब्रनंद सोनोवाल की सुरक्षा में शामिल हैं वह पूर्व सीएम तरुण गोगोई के भी सुरक्षा दस्‍ते का हिस्‍सा थे इंडियन एक्‍सप्रेस ने मोइनुल हक के हवाले से कहा कि उनके परिवार के सभी 11 सदस्‍यों का नाम एनआरसी में शामिल नहीं है वह बताते हैं कि बीते 3 साल में मैंने स्‍कूल में बहुत कम समय बिताया क्‍योंकि मैं ज्‍यादातर एनआरसी के काम में ही लगा रहता था उनके छोटे भाई भी सरकारी स्‍कूल में टीचर हैं 
अवलोकन करें:--
मोइनुल ने बताया कि उन्‍होंने अपने दिवंगत पिता का मैट्रिक का सर्टिफिकेट भी लगाया था, जो 1949 में दरांग जिले से जारी हुआ था लेकिन उस सर्टिफिकेट को एनआरसी अधिकारियों ने स्‍वीकार नहीं किया मेरी मां का नाम इसलिए नहीं शामिल किया गया क्‍योंकि वह अपने पैतृक रिकॉर्ड से यह प्रमाणित नहीं कर पाईं कि वह राज्‍य की नागरिक हैं एनआरसी मसौदे में दिक्‍कतें हैं लेकिन हमें उम्‍मीद है कि अगले राउंड में हमारा नाम शामिल हो जाए 
उत्‍तराखंड में तैनात आर्मी जवान को भूल गई सरकार
29 वर्षीय सिपाही इनेमुल हक बारपेटा जिले के रहने वाले हैं और इस समय उनकी पोस्टिंग उत्‍तराखंड में आर्मी सर्विस कॉर्प में है उनका भी नाम मसौदे से गायब है, लेकिन परिवारवालों का नाम शामिल है उन्‍होंने बताया कि मेरे बड़े भाई का फोन आया था- मेरा नाम मसौदे में नहीं है मैं एक सिपाही हूं, मैं कैसे भारतीय नागरिक नहीं हो सकता? मेरे भाई ने कहा-तुम परेशान मत हो वह मेरा नाम शामिल कराने के लिए कोशिश करेंगे 
इंडियन एयरफोर्स में रह चुके सैदुल्‍लाह का नाम भी गायब
सैदुल्‍लाह अहमद भी नाम न आने से घबराए हुए हैं उन्‍होंने कहा कि मुझे उम्‍मीद है कि मेरा नाम शामिल हो जाएगा वह इंडियन एयरफोर्स में टेक्निशियन थे और इस समय गुवाहाटी में एजी ऑफिस में असिस्‍टेंट ऑडिट ऑफिसर (गजटेड) पद पर तैनात हैं उन्‍होंने बताया-मेरे पिता मोबिद अली का नाम 1951 के एनआरसी में है 1958 और 1967 के भूमि रिकॉर्ड में भी उनका नाम दर्ज है साथ ही 1971 में बनी वोटर लिस्‍ट में भी है इसके बावजूद मेरी बहन बारपेटा को 2012 में फॉरेनर्स ट्रिब्‍यूनल ने विदेशी करार दिया थाइससे संबंधित केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है इनकी तरह ही सीआईएसएफ के हेड कांस्‍टेबल उस्‍मान गनी का भी नाम मसौदे में शामिल नहीं है 
Image result for परेश रावल फोटो

‘2019 का पहला रुझान :‘विपक्ष ’40 लाख’ वोटों से पीछे चल रहा है’ -- परेश रावल  

एनआरसी मामले पर लगातार सियासत जारी है। विपक्षी दल 40 लाख लोगों को अवैध करार दिए जाने की वजह से लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं। विपक्ष इसे भाजपा की वोट राजनीति और सोचा-समझा गेम प्लान बता रही है। इसके अलावा कांग्रेस के एक सांसद ने इस पर पीएम को सफाई देने के लिए कहा है। वहीं सरकार का कहना है कि इसमें हमारा कोई हाथ नहीं है। यह सब सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में हो रहा है। इसी बीच भाजपा के सांसद और अभिनेता परेश रावल ने विपक्ष पर चुटकी ली है।
परेश रावल ने ट्विट कर कहा- ‘2019 का पहला रुझान आ गया है, ‘विपक्ष ’40 लाख’ वोटों से पीछे चल रहा है।’ उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। महेंद्र नाम के यूजर ने लिखा, ‘कम से कम 2 करोड़ वोट तो होंगे ही विपक्ष के पास बंग्लादेश+पाकिस्तान+रोहिंग्या घुसपैठियों को मिलाकर।’ सौरभ सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ’40 लाख लोग कहां जाएंगे, बड़ी चिंता है। 5 लाख कश्मीरी पंडित कहां गए, किसी को चिंता नहीं। क्यों सही कहा न? परेश रावल जी।’
आम चुनावों के लिए चुनाव आयोग को 4 जनवरी 2019 तक अपनी वोटर लिस्ट तैयार करनी होगी और उसी लिस्ट के आधार पर तय होगा कि कौन सा मतदाता आगामी लोकसभा चुनावों के लिए मतदान कर सकेगा या नहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ने साफ किया एनआरसी की इस ड्राफ्ट रिपोर्ट का वोटर लिस्ट के ऊपर कोई असर नहीं पड़ेगा अगर फाइनल रिपोर्ट भी आ जाती है और किसी का नाम एनआरसी में नहीं होता तब भी ऐसा नहीं है कि उस शख्स का नाम वोटर लिस्ट से यूं ही काट दिया जाएगा उसके बाद भी चुनाव आयोग अपनी जांच करेगा कि क्या वाकई में वह शख्स देश का नागरिक है या नहीं 
असम में नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन की दूसरी ड्राफ्ट लिस्ट का प्रकाशन कर दिया गया जिसके मुताबिक कुल 3 करोड़ 29 लाख आवेदन में से 2 करोड़ नवासी लाख लोगों को नागरिकता के योग्य पाया गया है, वहीं करीब 40 लाख लोगों के नाम इससे बाहर रखे गए हैं NRC का पहला मसौदा 1 जनवरी को जारी किया गया था, जिसमें 1.9 करोड़ लोगों के नाम थे दूसरे ड्राफ्ट में पहली लिस्ट से भी काफी नाम हटाए गए हैं 
नए ड्राफ्ट में असम में बसे सभी भारतीय नागरिकों के नाम पते और फोटो हैं इस ड्राफ्ट से असम में अवैध रूप से रह रहे लोगों को बारे में जानकारी मिल सकेगी असम के असली नागरिकों की पहचान के लिए 24 मार्च 1971 की समय सीमा मानी गई है यानी इससे पहले से रहने वाले लोगों को भारतीय नागरिक माना गया है 
एनआरसी मसले पर विपक्ष अपने सख्त रवैये को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। अगस्त 1 को भी टीएमसी सहित दूसरे सांसदों ने राज्यसभा में काफी हंगामा किया। विपक्ष ने अमित शाह को अपनी बात खत्म करने का मौका नहीं दिया। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि असम हमारा पड़ोसी है और हम अपने पड़ोसी के साथ हो रहे अन्याय पर चुप नहीं बैठेंगे। उनका यह भी कहना है कि असम की तरह पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू होता है तो गृहयुद्ध छिड़ जाएगा और रक्तपात होगा। उनके इस बयान की भाजपा और कांग्रेस ने निंदा की है।
वहीं पश्चिम बंगाल से भाजपा नेता रूपा गांगुली ने ममता पर पलटवार करते हुए कहा है, ‘क्या वह जानती हैं कि पश्चिम बंगाल में बहुत सारे अवैध घुसपैठिए रहते हैं? बंगाल में आज यही हो रहा है, क्या यह रक्तपात या गृह युद्ध से कम है? क्या उन्हें यह नहीं मालूम कि हर दूसरे दिन बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है।’ भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एनआरसी को बंगाल में तो सांसद मनोज तिवारी इसे दिल्ली में भी लागू करने की मांग कर रहे हैं।
स्मरण हो, घुसपैठ की समस्या आज कोई नई नहीं है, 1971 में बांग्लादेश बनने के बाद से भारत में इस राष्ट्रीय समस्या से जूझ रहा है। इस राष्ट्रीय समस्या को उठाने वाली तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी तक तुष्टिकरण अनुसरण करते हुए, बस चिंगारी छोड़ चुप होकर बैठ गयीं। यदि लेशमात्र भी वह गम्भीर होती और कार्यवाही करती, निश्चित रूप से यह समस्या तभी हल हो गयी होती, और आज गृह युद्ध की धमकी देने वाला कोई नेता पैदा नहीं होता। फिर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गाँधी मसौदा तैयार करते हैं, लेकिन कोई कदम उठाने में पूर्णरूप से असफल रहे। 
क्या विपक्ष शून्य में जाने की तैयारी कर रहा है?
यह भारत का दुर्भाग्य है कि यहाँ देश सुरक्षा से अधिक अपनी कुर्सी यानि रोजी-रोटी को अधिक महत्व देते हैं। अवैध रूप से भारत में रह-रहे विदेशियों को बाहर करने की प्रक्रिया का विरोध करने वाले एवं गृह युद्ध की धमकी देने वाला कोई भी नेता राष्ट्र को अवैध रूप से किसी विदेश में रहकर दिखाए। एक निश्चित अवधि तक हो सकता है, कुछ न कहा जाए, लेकिन जहाँ विपक्ष ने प्रश्न किया, तुरन्त सरकार को कार्यवाही करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। क्या यही इन नेताओं का देश प्रेम है? यदि ममता बनर्जी के पीछे समस्त विपक्ष एकजुट हो खड़ा होता है, निश्चित अगला होने वाला लोकसभा चुनाव हिन्दू बनाम मुस्लिम उर्फ़ देशप्रेमी बनाम घुसपैठिये प्रेमी होने की कगार पर पहुंच जायेगा, और वह आग इतनी भयंकर होगी, ये विदेशी भी इन नेताओं की सहायता करने की बजाए आग में धकेलने में देशप्रेमियों का साथ देंगे। क्योंकि सच्चाई को झुड़ला नहीं सकता कि जो "अपने देश का नहीं हुआ, किसी और का क्या होगा।" अभिनेता-सांसद परेश रावल ने "....केवल 40 लाख से पीछे..." तो बहुत छोटी बात बोल दी, यदि समस्त विपक्ष ममता के पीछे खड़ा होकर देश को गृह युद्ध में धकेलने में साथ देते हैं, तो होने वाले लोकसभा चुनावों में विपक्ष शून्य की स्थिति में पहुँचने से कोई रोक नहीं पाएगा। ऐसी स्थिति हर देशप्रेमी, चाहे वह किसी भी धर्म,जाति अथवा समुदाय से हो, भाजपा से अपने मतभेद भुलाकर भाजपा के पक्ष में ही अपना वोट देगा।           

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी